(प्रदीप यादव) बहराइच, मटेरा। जिला सचिव डाक्टर अनवरुल रहमान खान की दिनांक 4 अगस्त 2021 दिन बुधवार को आवास मटेरा विधायक पूर्व कैविनेट मंत्री यासर शाह के नीर्देश पर 284 विधानसभा मटेरा बहराइच के अध्यक्ष जवाहर लाल यादव के अध्यक्षता में समाजवादियों ने एक बैठक का आयोजन किया।
बैठक को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष जवाहर लाल यादव ने कहा कि कल 5 अगस्त को जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि के अवसर पर बहराइच स्थित सोहरवा पेट्रोल पंप से एक भब्य साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया है साइकिल यात्रा के माध्यम से क्षेत्र में गांव-गांव घूमकर सपा सरकार के कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों को जनता के बीच में बताना और भाजपा सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार, महंगाई व सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न आज मुद्दों पर चर्चा की जाएगी
आगे बैठक का संचालन कर रहे जिला सचिव डॉक्टर अनवरूल रहमान खान ने बताया कि कल 5 अगस्त को स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र के जन्म जयंती पर तहसील स्तरीय साइकिल यात्रा की संदर्भ में बूथ स्तर पर नाम बढवाने समाजवादी बुलेटिन की वार्षिक सदस्य बनाने व जनपद में बिगड़ी कानून व्यवस्था पर चर्चा की जाएगी आगे उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह साइकिल यात्रा पांच से 10 किलोमीटर तक चलेगी आजकल सरकार में बेकारी ,महंगाई ,भ्रष्टाचार ,पुलिस उत्पीड़न ,किसान मजदूर ,नौजवान तथा महिलाओं की शोषणकारी नीतियों तथा लोकतंत्र विरोधी भाजपा सरकार के विरुद्ध यह साइकिल यात्रा चलेगी इस अवसर पर खुर्शीद भाई ,उबेद अहमद ,अच्छू भाई ,रियासत अली ,इसरार अहमद ,अतुल सिंह ,रामबहोरी यादव ,शहजाद खान ,प्रेम सिंह ,विनय कुमार ,संजय कुमार ,आफताब अहमद ,मोहम्मद शमसुद्दीन मंसूरी ,इमरान आदि सैकड़ों कार्यकर्ता व जनता उपस्थित रहे।
साइकिल यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मटेरा में हुई बैठक
Read Time2 Minute, 43 Second