तहसील मुख्यालय पर सपा कार्यकर्ताओ ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

RAJNITIK BULLET
2 0
Read Time4 Minute, 51 Second

(प्रेम वर्मा) पाटन (सुमेरपुर) उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले केबीघापुर तहसील मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुर्व मुख्यमंत्री अखि लेश यादव के निर्देशानुसार प्रदर्शनी व ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष उन्नाव धर्मेद्र सिंह यादव व अन्य नेताओं द्वारा 16 सूत्रीय मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी बीघापुर अंकित शुक्ला को ज्ञापन सौपा।
प्राप्त विवरण के अनुसार आज तहसील बीघापुर मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार सरकार के खिलाफ धरना दिया गया और समाजवादी पार्टी उन्नाव के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में पदाधिकारियों व सपा कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति को उप जिला अधिकारी बीघापुर अंकित शुक्ला को 16 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा वही परिसर में समाजवादी नेता पदाधिकारी सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों को मौजूद देख पुलिस प्रशासन बल भारी संख्या में मुस्तैद रहा वहीं सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत जिला पंचायत अध्यक्ष युवा ब्लाक प्रमुखों के चुनाव में जो गुंडागर्दी और लोकतंत्र की हत्या भाजपा राज में हुई है जो निंदनीय है उसकी कोई कल्पना नहीं की थी ब्लाक प्रमुख के नामांकन के समय विपक्ष के प्रत्याशी प्रस्तावक व समर्थकों महिलाओं के साथ शर्मनाक घटना व अभद्रता और स्पीकर श्री माता प्रसाद पांडे के साथ धक्का-मुक्की और उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश इन घटनाओं से जाहिर होता है कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव की बात बेमानी हो गई है वही सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक कृपाशंकर सिंह ने कहा कि किसानों के ऊपर जो काला कानून थोपा जा रहा है उसे तत्काल वापस लिया जाए उत्तर प्रदेश में ध्वस्त कानून व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। वहीं विद्दानसभा संभावित विधायक प्रत्याशी अरुण पटेल ने कहा कि कोरोना काल मे सरकार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की जांच कराई जाए और मृतकों को मुआवजा दिया जाए। और सपा नेता अंकित परिहार ने वर्तमान सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा बढ़ती महंगाई डीजल पेट्रोल रसोई गैस खाद बीज कीटनाशक दवाई कृषि यंत्र इत्यादि पर रोक लगाई जाए बेरोजगार नौजवानों को रोजगार दिया जाए महिलाओं के साथ हो रहे अपराध पर रोक लगाई जाए वही सभा का संचालन करते हुए नेता ओम प्रकाश पासवान ने कहा समाजवादी पार्टी के कार्य कर्ताओं के ऊपर फर्जी मुकदमे दर्ज करना तत्काल बंद किया जाए वही अन्य वक्ताओं ने भी अपनी अपनी बात रखी उक्त प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह यादव, पूर्व विधायक कृपाशंकर सिंह, अरुण कुमार पटेल, अंकित परिहार, अंजली वर्मा, पप्पू चैधरी, पाटन गंगा सागर यादव, नेता कल्लू यादव, पुनीत यादव, पम्मी यादव, प्रदेश सचिव अरविंद पटेल, दिलीप यादव, शकील अहमद, जितेंद्र रावत, ज्ञानेंद्र सिंह, बृजपाल यादव, भूपेश यादव, रोहित पटेल आदि अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Next Post

सपा महानगर ने 16 सूत्रीय मांग को लेकर सदर तहसील पर दिया धरना, उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

(मो0 […]
👉