हापुड़ के पर्यवेक्षण में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 39 Second

(रविन्द्र राजपूत)। आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी महोदय हापुड़ एवं पुलिस अधीक्षक महोदय हापुड़ के निर्देशन में तथा जिला आबकारी अधिकारी महोदय हापुड़ के पर्यवेक्षण में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत, आशुतोष दुबे आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 गढ़मुक्तेश्वर हापुड़ तथा थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस अमित सिंह की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 05ध्09ध्2021 को गढ़मुक्तेश्वर थानान्तर्गत ब्रजघाट स्टेशन से नया बाँस गाँव मार्ग के पास अवैध रूप से व अपमिश्रण कर शराब बेचने वाले शेर सिंह उर्फ शेरू पुत्र बुद्धन निवासी चकला ठीरा थाना गढ़मुक्तेश्वर को गिरफ्तार किया गया। मौके से 40 ली अपमिश्रित शराब,350 ग्राम यूरिया अपमिश्रण के पात्रों को कब्जे में ले लिया गया तथा 1000 किग्रा लहन को मौके पर नष्ट किया गया।उक्त अपराध के सम्बंध में आबकारी अधिनियम एवं भा. द.वि. की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।’

Next Post

संदिग्ध हालात में गायब हुई बहनें घर आई

(धर्मेन्द्र […]
👉