(धर्मेन्द्र सिंह) जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने अवगत कराया है कि शासन की मंशानुरूप 05 अगस्त 2021 को जनपद की प्रत्येक राशन वितरण की दुकानों पर प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना को अन्न महोत्सव के रूप में मनाया जायेगा तथा कार्यक्रम के अन्तर्गत मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने क्षेत्र के कोटे की दुकान पर प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना के के लाभार्थियों को राशन वितरण किया जायेगा।
उन्होने बताया कि 05 अगस्त को अन्न महोत्सव कार्यक्रम के तहत मा0 विधायक नीतिन अग्रवाल द्वारा नगर में रेलवेगंज सैनमैन तथा मो0 सुभाष नगर में लाभार्थियों को राशन वितरण करेगें। इसी तरह मा0 विधायक रामपाल वर्मा ब्लाक कोथावां के ग्राम जरौआ व भैनगांव में, मा0 विधायक राजकुमार अग्रवाल ब्लाक भरावन ग्राम पंचाय कुकुरा में, मा0 विधायक रजनी तिवारी ब्लाक शाहाबाद के ग्राम पंचायत उधनपुर में, मा0 विधायक श्याम प्रकाश ब्लाक पिहानी के नगर पिहानी मे, मा0 विधायक आशीष सिंह आशू ब्लाक माधौगंज की ग्राम पंचायत सदरपुर में, मा0 विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ब्लाक हरपालपुर की ग्राम पंचायत टिलिया घटवासा में उक्त योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को राशन वितरण किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत होने वाले अन्न महोत्सव के अन्तर्गन्त ब्लाक कोथावां के ब्लाक प्रमुख निर्भय वर्मा ग्राम पंचायत गौरी में, ब्लाक कछौना प्रमुख रामश्री ग्राम पंचायत बरौली में, ब्लाक प्रमुख सण्डीला आरती गुप्ता ग्राम पंचायत मलहेरा में, ब्लाक प्रमुख भरावन विनोद सिंह तोमर ग्राम पंचायत सिकन्दरपुर में, ब्लाक प्रमुख शाहाबाद त्रिपरेश मिश्रा ग्राम पंचायत उघरनपुर में, ब्लाक प्रमुख बावन शिवा सिंह ग्र्राम पंचायत मुजाहिदपुर में, ब्लाक प्रमुख सुरसा विजय पाल ग्राम पंचायत तुर्तीपुर में, ब्लाक प्रमुख हरियावां राम दयाल ग्राम पंचायत मवैया में, ब्लाक प्रमुख अरिहोरी धर्मवीर सिंह पन्ने ग्राम पंचायत मंगोलापुर में, ब्लाक प्रमुख बिलग्राम सतेन्द्र सिंह ग्राम पंचायत नूरपुर हथौड़ा में ब्लाक प्रमुख मल्लावां गीता वर्मा ग्राम पंचायत देवगनपुर में, ब्लाक प्रमुख भरखनी अंजू सिंह ग्राम पंचायत उवरियाकलां में, ब्लाक प्रमुख हरपालपुर अनिल राजपूत ग्राम पंचायत बरण्डारी लाभार्थियों को राशन वितरण किया जायेगा।
इसी तरह नगर पंचायत अध्यक्ष कछौना मीनू नगर कछौना में, नगर सण्डीला में अध्यक्ष रईस अंसारी सण्डीला नगर में, नगर पंचायत अध्यक्ष बेनीगंज सुशीला वैश्य बनीगंज नगर में, नगर अध्यक्ष पाली दीपा अवस्थी पाली नगर में इसके अतिरिक्त जिला पंचायत सदस्यों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा भी अपने अपने क्षेत्र में अन्न महोत्सव के कार्यक्रम के अन्तर्गत कोटे की दुकानों पर राशन वितरण किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि राशन वितरण के पूर्व मा0 प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्रत्येक राशन की दुकान पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों, लाभार्थियों आदि को टी0वी0 सेट के माध्यम से सीधे सम्बोधित किया जायेगा।
मा0 जनप्रतिनिधि 05 अगस्त को ‘‘अन्न महोत्सव‘‘ के तहत लाभार्थियों को करेगें राशन वितरण- अविनाश
Read Time4 Minute, 54 Second