न्याय पंचायत हसेरन से लाल बहादुर शाक्य बने न्याय पंचायत अध्यक्ष

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 7 Second

(सौरभ कुमार) हसेरन कन्नौज। हसेरन व्लाक अध्यक्ष गौरव कुमार जाटव ने दलेलपुर निवासी लालबहादुर शाक्य को पार्टी के प्रति लगाव व कार्य देखते हुए, उन्हें हसे रन न्याय पंचायत अध्यक्ष पद पर नियुक्ति पत्र देकर सम्मा नित किया।
लगभग एक साल के पार्टी और समाज के लिए कार्य कर रहे हैं।
हसेरन व्लाक से सभी न्याय पंचायत अध्यक्षो को कोरोना किट वितरण करने के लिए जिम्मेदारी सौपी।
सभी न्याय पंचायत अध्यक्षों को 15 किट वितरण करने का कार्य सौंपा ।
मोहद्दीनगर न्याय पंचायत से रामशंकर सवीता, हसेरन न्याय पंचायत से लाल बहादुर शाक्य, सकतपुर न्याय पंचायत से गौरव श्रीवास्तव,
अरूहो न्याय पंचायत से संदीप कुमार, नादेमऊ न्याय पंचायत से पंकज जाटव, तरीन्द न्याय पंचायत से रामखिलावन जाटव, पुराराय से रामसिंह एडवोकेट। इस समय गौरव कुमार जाटव व्लाक अध्यक्ष हसेरन पद पर कार्यरत हैं ।
जिला प्रभारी श्री नीतम सचान जी व पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार शाक्य के सहयोग से पार्टी की तरफ से मिलने वाली सुबिधा को जनता तक पहुचाने का कार्य किया।
इस मौके पर पार्टी के कार्यकर्ता हुसेननगर निवासी विजय कुमार (कल्लू) ,हरपाल पुर निवासी अमर सिंह शर्मा ,मढ़पुरा निवासी पंकज जाटव , हसेरन निवासी विमल कुमार ,सौरभ कुमार श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।

Next Post

नीलाश से धनउगाही के प्रयास का हुआ भंडाफोड

(सौरभ […]
👉