गृह मंत्री अमित शाह ने साइंस फारेंसिक विश्वविद्यालय का किया भूमि पूजन व शिलान्यास

RAJNITIK BULLET
1 0
Read Time4 Minute, 38 Second

(संतोष उपाध्याय) लखनउ। राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र में पिपरसंड के रानीपुर गांव में 207 करोड़ की लागत से उत्तर प्रदेश स्टेट आफ फरेंसिक साइंस विश्वविद्यालय का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भूमि पूजन किया और शिलान्यास का कार्यक्रम संपन्न किया। सबसे पहले मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी व गृह मंत्री अमित शाह ने भूमि पूजन किया। इसके पश्चात शिलान्यास करके सभा को संबोधित किया। शिलान्यास कार्यक्रम में सबसे पहले आदित्यनाथ योगी मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन पहले से और सशक्त बनेगी और कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में सहायक होगी । उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक पंद्रह सौ करोड़ की संपत्ति माफियाओं से जप्त की जा चुकी है। जिसकी वजह से अपराध पर नियंत्रण किया जा सका । उसके पश्चात अमित शाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2013 से 2019 के बीच उत्तर प्रदेश की जो कानून व्यवस्था थी, उससे अब बेहतर है हमारी सरकार देश के सबसे गरीबों के लिए कार्य कर रही है । इस विश्वविद्यालय की स्थापना करने का उद्देश्य पुलिस प्रशासन को और सशक्त बनाना है जिससे कि होने वाले अपराधों पर नियंत्रण पाया जा सके , डीएनए जांच के लिए सहायक होगा। इस संस्थान के द्वारा सभी फॉरेंसिक साइंस से संबंधित विषय जैसे फिजिक्स, केमिस्ट्री अन्य विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा । उत्तर प्रदेश में इसकी स्थापना के साथ साथ अन्य और भी फॉरेंसिक विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी। उन्होंने किसानों की व्यवस्था पर भी कहा जो लाभ हमारी सरकार ने किसानों के अकाउंट में पहुंचाया है उससे उनको खेती करने में सहायक हो रहा है। विश्वविद्यालय की स्थापना से तकनीक और विज्ञान के विकसित होने से पुलिस प्रशासन को अपराधों पर नियंत्रण करने में आसान होगा। इस संस्थान की स्थापना करने से तकनीक और विज्ञान में पुलिस प्रशासन को अपराधों पर नियंत्रण करने में सहायक होगा। साथ ही साथ इस स्थान के माध्यम से विभिन्न प्रकार के कोर्स मैंने उन लोगों को प्रशिक्षित किया जाएगा और वह अपने रोजगार दिया जाए। इस संस्थान में विभिन्न कोर्स चलाकर विशेष कार्य क्षेत्र में नवयुवक पीढ़ी को प्रशिक्षित किया जाएगा ,साथ में रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे । कार्यक्रम के दौरान अत्यधिक बारिश होने के बावजूद कार्यक्रम को संपन्न किया गया। शिलान्यास का क्रम में हजारों की संख्या में स्थानीय नेता सहित कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया । इस कार्यक्रम में कोविड19 के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए थे। शिलान्यास कार्यक्रम में मौके पर मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी और अमित शाह के साथ साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ,उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, राज्य मंत्री कौशल किशोर, राज्य मंत्री महिला बाल विकास और पुष्टाहार मंत्री श्रीमती स्वाति सिंह भी उपस्थित थी।

Next Post

दिलीप घोष पर बरसे बाबुल सुप्रियो, कहा- खबरों में बने रहने के लिए कुछ भी करते रहते हैं

 Aug […]
👉