(राममिलन शर्मा) रायबरेली। स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत आयोजित रायबरेली प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण का फाइनल मुकाबला एल आर थंडर व एन एस सी ए के बीच खेला गया, जिसमें एल आर थंडर ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अनुराग सिंह के 34 रनों की बदौलत 9 विकेट खो कर 127 रनों का लक्ष्य खड़ा किया एन एस सी ए की ओर से गेंदबाजी में मोहम्मद उमर और दिव्यांश पांडेय ने 3-3 विकेट हासिल किए जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एन एस सी ए ने रोमांचक मुकाबले में विकाश कुमार ने 52 रन अभिषेक तिवारी के 45 रनों की बदौलत 6 विकेट की शानदार जीत हासिल कर के खिताब पर कब्जा किया। इस फाइनल में शानदार हरफनमौला प्रदर्शन करने के लिए अभिषेक तिवारी को मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया। इस फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि डाॅ. मनीष चैहान व डाॅ0 बृजेश सिंह ने किया। नगरपालिका के तत्वाधान में स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत आयोजित रायबरेली प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण में विजेता टीम एन एस सी ए को 51,000 रुपए व ट्राॅफी बैग्स प्लैनेट की ओर से मोहम्मद तफसीर ने, उप विजेता टीम एल आर थंडर को 41,000 रुपए व ट्राॅफी आरुषि एंटरप्राइजेज की ओर से दीपक चैधरी जी ने, उपविजेता टीम को विशेष पुरस्कार गीजर मरीनर्स स्पोर्ट्स क्लब की ओर श्री जय नारायण सिंह जी ने, बेस्ट बैट्स मैन का खिताब विकाश कुमार को गणेश एप्लायंस की ओर से रेफ्रिजरेटर प्रभाकर गुप्ता जी ने, बेस्ट बाॅलर का खिताब आशीष त्रिपाठी को वाशिंग मशीन ब्लाॅक प्रमुख विक्रांत अकेला जी ने, मैन आॅफ द सीरीज का खिताब प्रियांशु यादव को एल ई डी टीवी एक्यूब कैफे और श्यामू ढाबा की ओर से आशीष सरोज ने व विजेता टीम के ओनर को मोटर साइकिल फाइनल के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्री राम लाल अकेला जी ने भेंट की। इस टूर्नामेंट के सभी खिलाड़ियों को जर्सी स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्री शत्रोहन सोनकर व अधिशाषी अधिकारी श्री स्वर्ण सिंह जी की ओर से प्रदान किया गया। इस अवसर पर यूथ क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष अनुभव कक्कड़ व यूथ क्रिकेट अका दमी के सचिव श्री सिविल रावत व आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री सरवर अहमद, श्री रमित बराट, श्री अवनीत चैधरी, श्री साजिद जाफरी, अभिषेक शुक्ला, रूपेश आनंद ने सभी खिलाड़ियों अतिथियों व भरी संख्या में मौजूद दर्शकों का अभिवादन किया।
एन एस सी ए ने किया रायबरेली प्रीमियर लीग का पांचवा संस्करण अपने नाम, जीती खिताबी जंग
Read Time3 Minute, 45 Second