(प्रेम वर्मा) पाटन -उन्नाव। तहसील बीघापुर के गांव अकबर पुर मजरा कुम्भी थाना बारासगवर के निवासी दलित रामप्रकाश सम्पूर्ण समाधान दिवस ओर शिकायती पत्र देकर दबंग भू माफियाओ से अपनी संक्र मणीय भूमिधरी जमीन से कब्जा छुड़वाने की प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार।
प्राप्त विवरण के अनुसार दलित राम प्रकाश पुत्र चैद्दरी प्रसाद निवासी अकबर पुर मजरा कुम्भी परगना भगवं तनगर बारा सगवर तहसील बीघापुर के निवासी हैं। उन्होंने तहसील में सम्पूर्ण समाधान में दबंग भूमाफिया से अपनी जमीन का कब्जा छुड़वाने की प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित संक्रमणीय भूमिधरी खाता संख्या 00830 की गाटा संख्या 363 रकबा 0.1900 जो ग्राम कुम्भी में है।दलित पीड़ित ने दिनांक12/11/ 2014 को बैनामा कराया था। उसे जब रन दबंग भूमाफिया रघुवीर सिंह, रणजीत सिंह, राम विलाश सिंह, रामस जीवन सिंह,देवेंद्र सिंह व अनूप सिंह पुत्रगण जय गोपाल सिंह आदि ने जमीन पर कब्जा कर रखा है। दलित पीड़ित राम प्रकाश ने बताया कि जब अपनी भूमि पर कुछ फसल बोने या खेतों को जोतने, सींचने जाते है तो उक्त दबंग भूमाफिया गाली- गलौज लाठी डंडो व अस्त्र -शस्त्र दिखाकर वहाँ से जबरन भगा देते है। धमकी देते है कि अगर इस जमीन पर किसी ने पैर रखा तो उसे जान से मार दिया जाएगा। जिससे शिकायत या रिपोर्ट करनी है कर लो सब हमारी मुट्टी में है। पीड़ित ने बताया कि उक्त लोग बहुत दबंग, सरहंग, व गुंडा किस्म के है उक्त लोंगो से हमको हमारे परिजनों का जानमाल का खतरा है। यही दबंग लोग भूमि के अन्य गाटा संख्याओ पर अपना मकान बनाकर रह रहे है। इसी तरह से तकरीबन 50 बीघा जमीन कब्जा किये हुए है। योगी सरकार इन दबंग भूमाफियाओ पर कब करेगी कार्यवाही ,दलित को कब मिलेगा न्याय?
संक्रमणीय भूमिधरी भूमि पर दबंग भूमाफियाओ का जबरन कब्जा
Read Time2 Minute, 42 Second