सपा महानगर ने 16 सूत्रीय मांग को लेकर सदर तहसील पर दिया धरना, उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 5 Second

(मो0 रिजवान) प्रयागराज 15 जुलाई। समाजवादी पार्टी महानगर इकाई द्वारा सपा प्रमुख अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के आहृवान पर 16६ सूत्रिय मांगांे को लेकर प्रयागराज के सदर तहसील पर महानगर अध्यक्ष सै0इफ्तेखार हुसैन के नेत्रत्व मे धरना प्रदर्शन करते हुए महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी सदर को सौंपा। तीन घन्टे तक चले धरना प्रदर्शन मे मोदी और योगी सरकार पर जिला पंचायत ब्लाक प्रमुखी चुनाव मे शासन सत्ता के दम पर हुई धाधली, झूठी जीत पर पीठ थपथपाने, पत्रकारों पर खुलेआम भाज पाई गुण्डों का हमला, महिलाओं का उत्पीड़न, बेरोजगारों को नौकरी देने सहित अनेकों मुद्दों पर जम कर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सपा के प्रदर्शन को देखते हुए धरना स्थल को पुलिस की छावनी मे तब्दील कर दिया गया। धरना स्थल पर ही जिलाधिकारी को बुलाने की मांग करते हुए लोगों ने जम कर नारेबाजी की उप जिलाधिकारी सदर को महासचिव रवीन्द्र यादव ने 16 सूत्रिय मांग पत्र पढ़ कर सुनाया। धरना प्रदर्शन व ज्ञापन सौंपने में सर्व श्री इफ्तेखार हुसैन, रवीन्द्र यादव, पूर्व सांसद धर्मराज पटेल, पूर्व विधायक हाजी परवेज अहमद, विनोद चन्द्र द्वबे, महेन्द्र निषाद, इसरार अन्जुम, विजय वैश्य, मोईन हबीबी, दिनेश यादव, ऋचा सिंह, राजेन्द्र पटेल, वजीर खाँ, महबूब उसमानी, मो०शारिक, मो0 गौस, ओ पी यादव, अभिमन्यु पटेल, रमाकान्त पटेल, बब्बन द्वबे, तारिक सईद अज्जू, अजय श्रीवास्तव, भूपेन्द्र श्रीवास्तव, मो0 तहजीब, मकसूद अहमद, अनुप यादव, मयंक यादव, सबीहा मोहानी, मंजू पाठक, मंजू यादव, सै0 मो0 अस्करी, शाहिद प्रधान, देव बोस, अब्दुल समद, मो0 अजहर, मो0 जैद, मशहद अली खाँ, वकार अहमद, राकेश वर्मा, आर एन यादव, निर्मला यादव, रीता मौर्या, इंदू यादव, माल्ती यादव, मंजू पाण्डेय, प्रतिमा रावत, खुशनूमा बानो, रेनू गौतम, बीना यादव, सुषमा यादव, मो0 सऊद, मो0 हसीब, सैफ फरीदी, मो0 असद, शहनवाज अहमद, मो0 हमजा, अब्दुल अहद, राज रतन यादव, काशान सिद्दीकी, फहीम अहमद, जय भारत प्रताप, नितिन यादव, अजय यादव, आशीष पाल, सुरेन्द्र सिंह, शिव मोहन, डा0 आफताब आलम, बच्चा पासी, मो0 सुलतान, आनन्द कुमार चैधरी, सै0 मो0 हामिद, रोहित यादव, पप्पू पासी, जयशंकर रावत, जय सिंह यादव, अश्विनी मिश्रा, अमित यादव, विकास यादव बालाजी, आशुतोष श्रीवास्तव, मंजीत कुमार, सोनू पटेल, सतीष कुमार, रंजीत निषाद, भोला पाल, एस पी यादव, जी एस यादव, दयाशंकर यादव, किताब अली, आकिब जावेद, श्यामू यादव, रबिन लोहिया गिहार, शुभम यादव, अभिलाष, आसिफ हुसैन, आसिफ अन्सारी आदि सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल रहे।

Next Post

सभी तहसील मुख्यालयों पर भाजपा सरकार के खिलाफ विशाल धरना प्रदर्शन करके ज्ञापन दिया गया

(प्रदीप […]
👉