(तौहीद अंसारी)
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता विरोधी दल अखिलेश यादव के निर्देश पर ’जातीय जनगणना’ संगोष्ठी कार्यक्रम के दसवें दिन पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डा. राजपाल कश्यप ने जनपद प्रयागराज के प्रेस क्लब में मीडिया बंधुओ को संबोधित किया। तत्पश्चात ब्लाक फूलपुर के ग्राम बिरकाजी व श्रृंगवेरपुर में महाराज निषाद जी के मूर्ति स्थल पर संगोष्ठियो में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।
डा. राजपाल कश्यप ने कहा कि जातीय जनगणना होने से देश-प्रदेश में आरक्षण के साथ-साथ हाशिये पर रहने वाले वंचित लोगों की संख्या का आंकलन कर उनके लिए समुचित विकास करने का एक सफलतम प्रयास किया जा सकेगा।
गंगा जमुनी तहजीब की नगरी प्रयागराज जहां प्रदेश के कोने-कोने के साथ ही पड़ोसी राज्यों से आये हजारों लाखों छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करके अधिकारी कर्मचारी बनने का सपने देखते हैं। यहां की छात्र राजनीति से देश को प्रधानमंत्री तक मजबूत व्यक्तित्व मिले है। छात्र संघ खत्म कर दिया गया जो छात्र लोकतंत्र के लिए कुठाराघात है। बेतहाशा फीस बढ़ोतरी की जा रही है। गरीब किसान मजदूर के बच्चों को छात्रवृत्ति तक नहीं मिल पा रही है।
डा. कश्यप ने कहा कि गैर बराबरी व बेरोजगारी को खत्म करने के लिए और बढ़ते निजीकरण को रोकने के लिए जाति जनगणना के साथ आर्थिक, सामाजिक, आंकड़े एकत्र कर सभी जातियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए जातीय जनगणना होने से सभी वर्ग, समाजों का भला हो सकेगा। हमारी मांग है कि भाजपा सरकार श्रृंगवेरपुर व अयोध्या में महाराजा निषाद राज की भव्य मूर्ति व स्मारक बनवाये अन्यथा समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर मूर्ति व स्मारक बनवाया जाएगा। अगर सरकार जातीय जनगणना नहीं करवाती तो समाजवादी पार्टी प्रदेश भर में जनांदोलन करने का कार्य करेगा। संगोष्ठी में मुख्य रूप से योगेश यादव नि. जिलाध्यक्ष, धर्मराज पटेल पूर्व सांसद, संदीप पटेल विधायक, कृपा शंकर जिला अध्यक्ष पिछड़ा प्रकोष्ठ, लालता प्रसाद निषाद पूर्व विधायक, सैयद इफ्ति- खार हुसैन, मुस्तबा सिद्दीकी पूर्व विधायक, शकील इस्माइल, दीनानाथ पाल, रामसेवक पाल, धराचंद्र भारतीय, राजकुमार पटेल, रामावध पाल, मो0 राईन, नीरज पासी, श्याम शंकर यादव प्रवक्ता, रामप्रताप पाल, सर्वजीत पाल, रामचंद्र यादव, राजेंद्र यादव, प्रभाकांत अवस्थी, प्रभाकर यादव, कुमार मंगलम गुप्ता, रामप्रताप यादव, अतीक अंसारी, रामकृपाल यादव, आर. पी. यादव, नंदलाल निषाद, राहुल निषाद, शकील अहमद, महेंद्र निषाद, अमरनाथ मौर्या, आदि उपस्थित रहे।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के दिशा निर्देश डा. राजपाल कश्यप ने प्रेस क्लब में मीडिया बंधुओ को संबोधित किया
Read Time4 Minute, 3 Second