(राममिलन शर्मा) रायबरेली। समाज सेवी व एडवोकेट अनीता श्रीवास्तव, शैलेश कुमार सहित जनपद के विभागीय अधिकारियों द्वारा जन-जन में वितरण हेतु पोस्टर मुफ्त टीका लगवाये कोरोना को हराये टीका जीता का व पम्पलेट सदर क्षेत्र के दूर दराज क्षेत्रों में चस्पा व वितरण कर प्रचार- प्रसार किया जा रहा है।
इसी क्रम में जागरूकता सम्बन्धित पोस्टर व पम्पलेट सरकार की उपलब्धिया आदि सम्बन्धित प्रचार-सहित्य आमजन सूचना विभाग के बड़े लाल, मो0 राशिद, विकास, इफ्तिखार अहमद खां आदि से अनुरोध कर प्राप्त किया जा सकता है।
समाज सेवी अनीता श्रीवास्तव ने नेहरू नगर स्थित अपने आवास पर पोस्टर चस्पा आम जन को देते हुए बताया है कि कोरोना वायरस का खतरा घटाएं महत्वपूर्ण सावधानियां अपनाएं किसी प्रकार की दिक्कत होने पर सरकार के टोल फ्री नम्बर 1800-180-5145 पर सम्पर्क कर उचित सलाह ले सकते है।
इसके अलावा विगत वर्ष 15 फरवरी 2020 के उपरान्त इटली, चीन, फ्रांस, स्पेन, जर्मनी, ईरान अथवा दक्षिण कोरिया की यात्रा कर वापस आए है तो तत्काल प्रदेश सरकार की उक्त हेल्पलाइन नम्बर पर काॅल करे सम्पर्क किया जा सकता है। कोरोना वायरस से न घबराये खुद बचे और सबको बचाएं का जागरूकता संदेश देने वाले प्रदेश सरकार के पम्पलेट व पोस्टर को जनपद के सभी सरकार कार्यालय, बैंक आदि में सूचना विभाग द्वारा चस्पा व वितरित किया जा रहा है। डीपीआरओ के माध्यम से गांव, विकास खण्डों डीडीओं के माध्यम से स्कूलों में बीएसए, डीआईओएस, कलेक्ट्रेट में एडीएम, तहसीलों में एसडीएम आदि के माध्यम से पोस्टर व पम्पलेट उपलब्ध कराकर चस्पा करवाया जा रहा है। इसके अलावा आमजन मानस को भी पम्पलेट व चस्पा पोस्टर देकर कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूक किया जा रहा है।
चस्पा पोस्टर में जानकारी दी गई है कि प्रत्येक जनपद में 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के अभिभावकों के टीकाकरण हेतु स्पेशल बूथ बनाए जा रहे है। जो लोक कोविड-19 टीकाकरण की प्रथम दोज लगवा चुके है व दुसरी डोज भी नियत समय पर अवश्य लगवाये।
समाजसेवी व एडवोकेट सुनील कुमार व अनिता श्रीवास्तव, ज्ञान प्रकाश तिवारी, शैलेश कुमार, जिशान, साबिर सहित कई जनों ने गोरा बाजार स्थित सब्जी विक्रेताओं को पोस्टर देते हुए कहा कि मास्क व सेनेटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग अवश्य करें। जनपद के विभागीय अधिकारियों द्वारा जन-जन में वितरण हेतु पोस्टर व पम्पलेट प्राप्त कर प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। इसी क्रम में जागरूकता सम्बन्धित पोस्टर व पम्पलेट सरकार की उपलब्धिया आदि सम्बन्धित प्रचार- सहि त्य आमजन सूचना विभाग के बड़े लाल, मो0 राशिद, विकास, इफ्तिखार अहमद खां आदि से अनुरोध कर प्राप्त किया जा सकता है।
दूसरी डोज नियत समय पर अवश्य लगवायें-अनीता
Read Time4 Minute, 6 Second