बजरंग दल ने धरना प्रदर्शन कर की नारेबाजी

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 24 Second

(शर्मा मोनू) कोंच, जालौन। बजरंग दल के कार्यकर्ता दीपक प्रजापति और सुमित पाण्डे के साथ कैलिया थाने के दरोगा अभिषेक सिंह द्वारा वाहन चेकिंग को लेकर गाली गलौच कर मारपीट किये जाने को लेकर आज बजरंग दल के कार्यकर्ता गुस्से में आ गये ओर तहसील कार्यालय में पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के खूब नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन पर उतर आये इसके बाद पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के नाम सम्बोधित ज्ञापन एसड़ीएम अंकुर कौशिक को दिया इस ज्ञापन में कहा गया है कि बजरंग दल के कार्य कर्ता दीपक प्रजापति ओर सुमित पांडेय निवासी गन मुहल्ला मालवीय नगर कोंच दिनांक 10ध्11 जुलाई की रात्रि लगभग बारह बजे अपनी भाभी को समथर छोड़कर कोंच आ रहे थे उसी समय जगनपुरा चैकी प्रभारी आभिषेक सिंह द्वारा दीपक व सुमित को वाहन चेकिंग के नाम पर रोक लिया और रोकते ही गाली गलौच करते हुये वाहन के कागजात मांगे जिस पर दीपक व सुमित ने गाली देने मना किया तो दरोगा आभिषेक का पारा चढ़ गया और उन्होंने दोनों लोगो की धक्का मुक्की करते हुये मोबाइल जमीन पर पटक कर तोड़ दिया और मोटरसाइकिल नम्बर यूपी 92 ए एफ 6172 को सीज कर दिया जब इस प्रकरण में चैकी प्रभारी से फोन पर बात की गई तो मोबाइल फोन तोड़ देने की बात स्वीकार की जिसकी कॉल रिकार्डिंग साक्ष्य के रूप में उपलब्ध है बजरंग दल के लोगो मे इस घटना की निंदा कर चैकी प्रभारी पर कठोर कार्यवाही की मांग की है और बजरंग दल कार्यकर्ता की गाड़ी छोड़ी जाये अन्यथा आक्रोशित कार्यकर्ता सवैधानिक मर्यादाओ में रहकर सम्पूर्ण जनपद में क्रमिक धरना प्रदर्शन करेंगे जिसका उत्तर दायित्व पुलिस प्रशासन का होगा इस अवसर पर आकाश उदैनिया नगर संयोजक गौरव सोनी आयुष गौतम प्रदीप राठौर अमित कुशवहा सोनू यादव हर्ष राठौर अमन पटेल नरोत्तम व्यास मोहित श्रीवास्तव रोहित वर्मा अमित राठौर अनिकेत राजपूत रोहित झा अंकित कुशवाहा आशु हर्ष मनीष अवनीश विशाल प्रयान्धु यशपाल कमल सिंह सचिन रवि शिवम कन्हैया गोस्वामी प्रमोद हिमांशु अरुण धर्मेंद सुधासु आयुष्मान दीपांशु करन सिंह राहुल लालु आलोक अखलेश विकाश दिलीप शिबम सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

Next Post

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई समीक्षा बैठक

(शर्मा […]
👉