(राममिलन शर्मा) तेजगांव लालगंज। रायबरेली में नव रात्रि एवं विजयदशमी पर्व द्दूम -धाम से मनाया गया। सर्व प्रथम संस्थान के प्रधानाचार्य इंद्र विक्रम सिंह ने मां दुर्गा, राम-लक्ष्मण-सीता एवं हनुमान के रूप में सुसज्जित विद्या र्थियों की विधिवत् पूजा-अर्चना की। सौम्या अवस्थी मैडम एवं कल्पना वाजपेई मैडम के दिशा निर्देशन में मां दुर्गा के रूप में सुसज्जित वेदिता त्रिवेदी, राम के रूप में सुसज्जित अभिनव प्रताप सिंह, सीता के रूप में सुसज्जित निहारिका पांडेय, लक्ष्मण के रूप में सुस ज्जित ऐश्वर्य प्रताप सिंह, लक्ष्मण के रूप में सुसज्जित कुंज मिश्रा एवं रावण के रूप में सुसज्जित अरिहंत सिंह आकर्षण का मुख्य केंद्र रहे। दुर्गा जी की स्तुति शेरों वाली मैया की नृत्य-संगीतमय प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्र मुक्त कर दिया। तत्पश्चात सीता हरण एवं रावण दहन की नाट्य प्रस्तुति की गई। तत्पश्चात हिंदी शिक्षक ज्ञानेंद्र कुमार में नव रात्रि एवं विजयदशमी पर्व के ऐतिहा सिक एवं पौराणिक महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। अपने समापन अभिभा षण में प्रधानाचार्य इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि विजयदशमी असत्य पर सत्य की विजय और अन्याय पर न्याय की विजय का प्रतीक है। अंत में प्रधाना चार्य जी ने समस्त विद्यालय परिवार को नवरात्रि एवं दश हरा पर्व की अनंत हार्दिक शुभ कामनाएं प्रदान कीं। इस अव सर पर विद्यालय परिवार के शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित क्षेत्र के अग्रणी शिक्षण संस्थान राम कुमारी देवी न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल
Read Time2 Minute, 20 Second