जिलाधिकारी ने नवीन मुण्डेरा मण्डी स्थित ई0वी0एम0 वेअर हाउस का किया निरीक्षण

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 16 Second

(अफरोज सिकद्दीकी) जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने मंगलवार को ई0वी0एम0 निदेशक एस0 सुन्दर राजन के साथ नवीन मुण्डेरा मण्डी स्थित ई0वी0 एम0 वेअर हाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ई0वी0एम0 पर सम्पादित हो रही एफ0 एल0सी0 का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एफ0एल0सी0 की कितनी मशीने ठीक है। मशीनों का कितना स्टाॅक है तथा कितनी मशीनें रिजेक्ट है, का विवरण लिया तथा उन्होंने स्टाॅक रजिस्टर एवं एस0ओ0पी0 के प्रदर्शन का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोई असमान्य नहीं पायी गयी। निर्वाचन आयोग के मानक के अनुरूप पायी गयी। कम्प्यूटर पर हो रहे ई0वी0एम0 साफ्टवेयर पर की जा रही कार्यवाही को भी देखा। निरीक्षण के दौरान ए0डी0एम0 प्रशासन एवं निर्वाचन से सम्बंधित अधि कारीगण उपस्थित रहे।

Next Post

कदौरा में डीएपी खाद की आपूर्ति के बावजूद खाता विहीन किसान महंगी खाध खरीदने पर मजबूर

सोसायटी […]
👉