वैश्य समाज की कमान अभिलाष कैशल को, महासम्मेलन में की गई घोषणा

RAJNITIK BULLET
1 0
Read Time3 Minute, 52 Second

(राममिलन शर्मा)
ऊंचाहार, रायबरेली। अंतरराष्ट्रीय वैश्य समाज की जिला इकाई के प्रमुख पद पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल की नियुक्ति हुई है। यह घोषणा अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महा सम्मेलन में की गई है। इन्ही के साथ आलोक कुमार वैश्य को जिला महामंत्री नियुक्त किया गया है।
इस महासम्मेलन की अ ध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष नीरज बोरा कर रहे थे। मूल रूप से ऊंचाहार निवासी अभिलाष कौशल के मनोनयन पर स्थानीय स्तर पर भी लोगों ने खुशी जाहिर की है।
वैश्य समाज की सर्वोच्च संस्था अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महा सम्मेलन ने निर्णय लिया है कि जो भी राष्ट्रीय राजनैतिक पार्टी सनातन धर्म की रक्षा करने का प्रण करेगी वैश्य समुदाय तन मन धन से उसके प्रत्याशियों को ही निर्णायक जीत दिलाने का भरसक प्रयत्न करेगी। इसी क्रम में संस्था ने सभी जिलों में प्रचार प्रसार हेतु अपने चुनाव प्रभारी भी नियुक्त किए है। ज्ञात हो कि अंतराष्ट्रीय वैश्य महा सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल एवं प्रदेश अध्यक्ष नीरज बोरा ने रायबरेली का चुनाव प्रभारी प्रदेश महामंत्री डा. अजय गुप्ता लखनऊ को नियुक्त किया है, जो कि चुनाव के दौरान रायबरेली जिला अध्यक्ष अमर चंद्र गुप्ता एवं कार्यकारी अध्यक्ष अभिलाष कौशल तथा आलोक वैश्य के साथ मिलकर चुनाव प्रचार को गति देंगे और वैश्य समाज के साथ साथ सर्व समाज को अधिक से अधिक वोट देने के लिए प्रेरित करेंगे। अभिलाष कौशल एवं आलोक वैश्य को अंतर्राष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन में कार्य कारी अध्यक्ष व आलोक वैश्य को महामंत्री नियुक्त किए जाने पर संस्थापक अयो ध्यावासी वैश्य संगठन राय बरेली राधेश्याम गुप्ता , सुनील कुमार गुप्ता, जुगुल किशोर गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता, प्रकाश नारा यण गुप्ता व जिलाध्यक्ष अमर चंद्र गुप्ता तथा सोमनाथ गुप्ता ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी। रविवार को ऊंचाहार पहुंचने पर अभिलाष कौशल का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर भाजपा नेता जितेंद्र सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्णचंद्र जायसवाल, राजकुमार तिवारी, बाल्मिक यादव, शिवम, पवन सिंह, ओम प्रकाश साहू, राजेंद्र सैनी आदि मौजूद थे। उधर पूर्व प्रधान लालचंद कौशल, पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष ज्ञान बहादुर सिंह बाबा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र बहादुर सिंह ने भी अभिलाष कौशल को बधाई दी है।

Next Post

कौन है थाना प्रभारी जिनकी हो रही थाना क्षेत्र में सराहना, आम जनता खुश

(प्रेम […]
👉