कौन है थाना प्रभारी जिनकी हो रही थाना क्षेत्र में सराहना, आम जनता खुश

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 18 Second

(प्रेम चन्द्र श्रीवास्तव)
रायबरेली, दीनशाहगौरा गदागंज, ऐसे कौन से जनपद रायबरेली में थाने के थाना प्रभारी है जिनके कार्यों की थाना क्षेत्र के चैराहों,होटलो ग्रामीण क्षेत्रो में आम जनमानस के द्वारा सराहना की जाती है। यह है थाना प्रभारी गदा गंज संतोष कुमार सिंह जिन के कार्यो से थाना क्षेत्र की आम जनता सराहना करते हुए नही हिचकती है। परन्तु अराजक तत्वों के द्वारा उन्हें पचा पाना सम्भव नही है क्यांेकि किसी के भी दबाव में आकर गलत तरीके से परेशान करना उनकी कार्यशैली में नही है। कानून के माहिर श्री सिहं बडे सरल स्वभाव मृदुभाषी शब्दों का प्रयोग कर जनता की शिकायतों पर त्वरित निराकरण की कार्रवाई करते हुए पीड़ित फरियादी की सहा यता करते है। हमारे संवाददाता प्रेम चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रकार के पहले थाना प्रभारी गदागंज संतोष कुमार सिंह है जो कि अपनी जेब से खर्च कर गरीबों की सेवा करते हैं पांच नवम्बर दो हजार तेइस को गदागंज थाने का प्रभार ग्रहण करते ही जनता के सहयोग से अनेक जो कार्य किए हैं वह काफी प्रशंसनीय है। पहले जन प्रतिनिधियों व क्षेत्रीय संभ्रांत लोगों के साथ बैठक कर क्षेत्र की समस्याओं का सुनकर अवलोकन करना, थाने में फरियादियों के लिए जनता के सहयोग से जनसुवाई कक्ष का निर्माण करवाना, थाने के अन्दर खण्ड विकास अधिकारी दीनशाह गौरा अशोक कुमार सचान के सहयोग से इण्टरलाकिंग की ब्यवस्था करना, गदागंज चैराहे को पूर्व उपजिलाधिकारी डलमऊ अभिषेक वर्मा के दिशा निर्देश पर जाम से मुक्त कराकर पुलिस बूथ स्थापित कर जनता को सुविधाएं उपलब्ध कराना दीपावली, होली व ईद के त्योहार को थाना क्षेत्र में शांति पूर्वक सम्पन्न करवाना,लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर पैरामिलिट्री व थाना फोर्स के साथ सम्वेदनशील गांवों में पैदल भ्रमण करना, प्रधानो, बी डी ओ गौरा के सहयोग से जगह जगह कैमरा लगवाना क्षेत्र में, अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखना तथा थाना क्षेत्र में अमन चैन कायम रखना पहली प्राथमिकता बताया। थाना प्रभारी गदागंज संतोष कुमार सिंह ने अपने अधीनस्थ अनुशासित उपनिरीक्षकों, दीवानों, आरक्षियों को भी अनु शासन का पाठ पढा कर वास्त विक पीड़ित परिवार की सहा यता करना। सरहंग एवं दबंग किस्म के लोगों से दबे कुचले पीड़ित परिवार को मुक्त कराना फरियादी की एक बार की शिकायत पर सही कार्य कर के प्रसन्न करके भेजना, थाना प्रभारी गदागंज संतोष कुमार सिंह ने यह भी बताया कि हमारे कार्यकाल में अपराधी माफियाओं चाहे जितनी पहुंच वाला हो बख्शा नहीं जाएगा। सही के साथ सही गलत के साथ गलत ही होगा।
ईमानदार कर्मठ तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, एवं अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व तथा क्षेत्राधि कारी डलमऊ अरूण कुमार नोहवार के सफल सानिध्य, पर्यवेक्षण में इन्हें कार्य करने का अवसर मिला।

Next Post

मतदाता जागरुकता को लेकर अब्दुल सत्तार खां महाविद्यालय खीरों मे विद्यालय प्रभारियों ने की बैठक

(राममिलन […]
👉