विधायक ने हरी झण्डी दिखाकर सिटी बस को किया रवाना

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 42 Second

(सौरभ श्रीवास्तव) बीकेटी। बख्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीणों की माँग पर कुम्हरावां चैराहे से कैसरबाग बस स्टेशन तक आने-जाने के लिए ग्रामीणों की सुविधा के लिए 02 सिटी बसों को क्षेत्रीय विधायक अविनाश त्रिवेदी ने हरी झण्डी दिखा कर किया रवाना।
जिसके बाद कुम्हरावां से पहाड़पुर तक बस में बैठकर कार्यकर्ताओं के साथ सफर भी किया। वही विधायक के मीडिया प्रभारी अनुराग सिंह ने जानकारी दी कि यह दोनों वातानुकूलित सिटी बसें कुम्हरावां चैराहे से सुबह 08 बजे व 08ः30 तक दो शिफ्टों में निकलते हुये कुम्हरावां चैराहे से दरियापुर, भड़सर, पहाड़पुर, भैंसामऊ व बीकेटी पर यात्रियों को बैठाते हुये जायेगी और शाम 04 बजे तक वापस आयेंगी। उक्त कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक अविनाश त्रिवेदी, ए.आर.एम. लखनऊ सिटी मनोज शर्मा, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रामेन्द्र सिंहष्मोनू किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष अतुल मिश्रा, प्रधान कुम्हरावां अमित बाजपेयी ‘संजू व रामलाल बाजपेयी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Next Post

यू.के से लखनऊ पहुंचा यात्री निकला कोरोना पाजिटिव

ओमिक्रान […]
👉