कोरोना योद्धाओं का आईडी मेमोरियल ग्रुप आफ कालेजेस ने किया सम्मान

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 40 Second

(आकाश सिंह) गाजीपुर। कोरोना महामारी के खिलाफ पूरी दुनिया एकजुट होकर युद्ध लड़ रही है। इस युद्ध को लड़ रहे हमारे डाक्टर, नर्स, पुलिस, मीडियाकर्मी और अन्य फ्रंटलाइन वॉरियर्स के सम्मान में हमने ताली बजाई, बर्तन बजाए, घर की चैखटों पर दीपक जलाए और जब जरूरत पड़ी, तब कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ मैदान में देश खड़ा हुआ। इसी कड़ी में गाजीपुर के आई डी मेमोरियल ग्रुप आफ कालेज के प्रबंध निदेशक आनन्द सिंह और उनके पुत्र युवा भाजपा नेता आदित्य सिंह ने जनपद गाजीपुर में ऐसे ही 250 से ज्यादा कोरोना योद्धाओं का सम्मान करते हुए उनकी हौसला फजाई की। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन आनंद सिंह ने कहा कि लाखों लोगों की जान जिन लोगो ने बचाई वैसे पुलिस, प्रशासनिक, स्वास्थ कर्मी, डाक्टर्स, नर्सेज, स्वास्थ्यकर्मी, के साथ समाज को जागरूक करने वाले मीडिया कर्मियों का आज सम्मान समारोह किया गया है, निशिचित ही ऐसे लोग जो अपनी जान की परवाह किए बगैर दूसरों की जान बचाने का कार्य किए हैं, वैसे लोगो का सम्मान करना आवश्यक है, जिससे उनका मनोबल बढ़ेगा और वे हमेशा इसी सेवा भाव से आगे भी सच्चे योद्धा की तरह किसी भी महामारी से लड़ेंगे। वहीं समारोह में विशिष्ट अतिथि डा. सानंद सिंह ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महा मारी के इस दौर में अदृश्य शत्रु से मुकाबला करना कोई आसान बात नहीं है। महामारी की रोकथाम में हर क्षेत्र के लोगो ने अभूतपूर्व काम किया है, जिले के ऐसे लोगो को चिन्हित कर सम्मान देने का कार्य आईडी मेमोरियल ग्रुप आफ कालेजेस ने जो आज कार्य किया है वो सराहनीय कार्य है। विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद डा. राजेश सिंह ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया।

Next Post

पिता की पुण्यतिथि पर पुत्रा ने रोपित किए पिता के मनपसंद अमरुद के पौधे

(मनोज […]
👉