(सौरभ श्रीवास्तव) नगर पंचायत बख्शी का तालाब के रुदही वार्ड लगभग 5 किलोमीटर स्थित भौली गांव तक स्ट्रीट लाइट का बटन दबाकर क्षेत्र को प्रकाश की व्यवस्था उपलब्ध कराई। दो नगर पंचायत का कार्यकाल पूरा हो गया तीसरी नगर पंचायत का समय चल रहा है और क्षेत्र की समस्याओं को देखकर नगर पंचायत के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने विद्युतीकरण का कार्य प्रारंभ किया है इस कार्य से देर रात में वापस आने वाले छात्र-छात्राओं एवं जनमानस को लाभ होगा। अरुण कुमार सिंह उर्फ गप्पू ने बताया कि शीघ्र ही छठामील से लेकर रैथा रोड तक विद्युत का कार्य कराया जाएगा क्योंकि वहां पर आए दिन घटनाएं सुनने को आती हैं।
इसलिए यह कार्य कराया जाना बहुत आवश्यक है इसके लिए उन्होंने कहा कि जल्द ही पोल लगवाकर स्ट्रीट लाइट लगवाई जाएंगी। भौली गांव के शिक्षाविद् डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि भौली गांव, बख्शी का तालाब ब्लॉक का सबसे बड़ा गांव है और यहां पर बड़ी योजनाओं का लाभ गांव वालों को नहीं मिल पाया। उन्होंने बताया की यहां पर सरकारी अस्प ताल हुआ करता था जो अब बिल्कुल समाप्त हो चुका है। इस पर भी अरुण कुमार सिंह ने चिंता व्यक्त की और कहा की हम गांव की जनता की तरफ से सरकार से अनुरोध करेंगे और शीघ्र ही गांव में एक अच्छे अस्पताल की व्यवस्था कराई जाएगी। इस अवसर पर गांव के सूबेदार सिंह देवेंद्र सिंह, केबी सिंह, कल्लू सिंह सहित चित्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
स्ट्रीट लाइट जलती देख लोगों के चेहरे पर दिखी खुशी
Read Time2 Minute, 16 Second