प्रभारी मंत्री ने किया खैराबाद मलिन बस्ती का दौरा

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time5 Minute, 53 Second

(बीके सिंह) सीतापुर। राज्यमंत्री, संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश एवं जनपद के प्रभारी मंत्री श्री मयंकेश्वर शरण सिंह जी ने आज खैराबाद में मलिन बस्ती माखुपुर, अमृत सरोवर, गौशाला का निरीक्षण करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। इसके पश्चात चैपाल का आयोजन किया गया। मा0 प्रभारी मंत्री जी ने नगर पालिका परिषद खैराबाद के वार्ड माखुपुर के मलिन बस्ती में प्रधानमंत्री आवास-शहरी के पात्र लाभार्थियों गीता देवी पत्नी बब्लू एवं ऊषा देवी पत्नी राम औतार से वार्ता की। दोनों लाभार्थियों के आवास छत स्तर तक पूर्ण पाये गये आवास में प्राप्त हुयी किश्तों के बारे में जानकारी ली। दोनों लाभार्थियों ने बताया कि उन्हें आवास हेतु द्वितीय किश्त प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा पात्र लाभार्थियों के राशन कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। मा0 प्रभारी मंत्री जी ने विकास खण्ड खैराबाद क्षेत्र में स्थित सरैंया सानी में अस्थाई गौआश्रय स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी एवं गौआश्रय स्थल में गौ पूजन करते हुये गुड़ व केला भी खिलाया तथा एक गौमाता के रस्सी से घायल हो जाने पर तुरन्त उपचार मौके पर कराया। उन्होंने गौआश्रय स्थल पर दी जाने वाले मूलभूत सुविधाओं की जानकारी लेते हुये निर्देश दिये कि पशुओं के लिये हरा चारा, पानी, भूसे की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध रहे, यह सुनिश्चित किया जाये ताकि पशुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो एवं ज्यादा से ज्यादा पशुओं का टीकाकरण भी किया जाये। विकास खण्ड खैराबाद क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत सरैंया सानी में अमृत वाटिका में पीपल का पेड़ रोपित किया एवं जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बरगद का पेड़ रोपित किया। इसके साथ ही उन्होंने लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल अमृत सरोवर का निरी क्षण करते हुये संबंधित को निर्देश दिये कि यहां पर जो भी कार्य लम्बित हैं उनको ससमय से पूर्ण कर लिया जाये तथा सरोवर की साफ- सफाई भी निरन्तर की जाये।
तत्पश्चात विकास खण्ड खैराबाद के ग्राम पंचायत सरैंया सानी में मुख्य अतिथि मा0 प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में शासन द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने तथा ग्रामीण स्तर की समस्याओं के स्थानीय स्तर पर त्वरित समाधान हेतु जन चैपाल का आयोजन किया गया। उन्होंने ग्रामीणों से वार्ता करते हुये उनकी समस्याओं को सुना एवं प्रभावी निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को प्रदान किये। आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुषमा से वार्ता करते हुये कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि कैम्प लगाकर पात्रों को शौचालय उपलब्ध कराये जायें। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार गरीबों एवं वंचितों के लिये निरन्तर कार्य कर रही है, कई योजनाएं संचालित हैं जिसका लाभ उन तक पहुंचाया जा रहा है तथा अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी सभी योजनाओं का लाभ दिया जायेगा।
मा0 मंत्री जी ने मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजनान्तर्गत उथले नलकूपों के 04 लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये। इसके साथ ही मा0 प्रभारी मंत्री जी द्वारा 02 बच्चों का अन्नप्रासन किया एवं 02 महिलाओं की गोद भरायी भी की गयी।
इस अवसर पर जिलाधि कारी अनुज सिंह, पुलिस अद्दी क्षक घुले सुशील चन्द्रभान, मुख्य विकास अद्दि कारी अक्षत वर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा अचिन मेहरोत्रा, अपर जिला द्दिकारी राम भरत तिवारी, उपजिलाधिकारी सदर ज्ञानेन्द्र द्विवेदी, नायब तहसीलदार महेन्द्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Post

प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर खीरों के शिक्षकों ने भरी प्रदेश व्यापी आंदोलन की हुंकार

(राममिलन […]
👉