प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर खीरों के शिक्षकों ने भरी प्रदेश व्यापी आंदोलन की हुंकार

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 36 Second

(राममिलन शर्मा) रायबरेली प्रांतीय संगठन के आह्वान पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा खीरों जनपद रायबरेली की महत्वपूर्ण बैठक खीरों राय बरेली में ब्लाक अध्यक्ष नीरज हंस जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई!
बैठक में ब्लाक संगठन के पदाधिकारी व शिक्षक- शिक्षिकाएं मौजूद रहे!
बैठक में प्रांतीय नेतृत्व के द्वारा तैयार किए गए पुरानी पेंशन बहाली, कैशलेस चिकि त्सा सुविधा, शिक्षकों के राज्य कर्मचारियों के भांति सुविधा एं अनुमन्य किए जाने, विद्या लयों में साफ सफाई हेतु कर्म चारी नियुक्त किए जाने, सहित 18 सूत्रीय मांग पत्र पर विस्तार पूर्वक चर्चा परिचर्चा की गई व आगामी चरणबद्ध आंदोलन की सफलता हेतु भूमिका तैयार की गई!
बैठक को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष नीरज जी ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा निर्धारित चरणबद्ध आंदोलन की सफलता हेतु ब्लाक का संपूर्ण शिक्षक एकजुट होकर संघर्ष करने हेतु तैयार है, शिक्षकों के सम्मान व स्वाभि मान हेतु निरंतर संघर्ष करता रहेगा।
बैठक में चरणबद्ध आंदोलन की सफलता के लिए उपस्थित शिक्षक-शिक्षि काओं ने हुंकार भरी व आंदो लन में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने का संकल्प लिया!
बैठक का संचालन ब्लाक महामंत्री रामनारायण ने किया। कार्यक्रम को ब्लाक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष तिवारी, उपाध्यक्ष रामनरेश जी व ब्लाक संघर्ष समिति के अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद जी, राम विनोदजी, शिव शंकर, सहित अनेक शिक्षक शिक्षि काओं ने संबोधित किया!
बैठक में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष श्याम शरण यादव, डिस्टिक बोर्ड एम्पला इज कोआपरेटिव क्रेडिट सोसायटी के उपसभापति व जिला संगठन मंत्री दुष्यंत सिंह, कोषाध्यक्ष प्रेम प्रकाश यादव जी वरिष्ठ शिक्षक गोव र्धन प्रसाद जी, उपाध्यक्ष वीर विक्रम, सचिन, एवं उपेंद्र शुक्ला जी दुर्गा शंकर जी, शिवमोल, कन्हैया लाल पटेल, मनोज कुमार गुप्ता, सचिन, धर्म चंद वर्मा, सर्वेश कुमार, पंकज वर्मा, शिव मूर्ति बीर बहादुर, दर्शन लाल रामसेवक बौरासी, शिव शंकर आशुतोष कुमार राहुल,सुमनलता, प्रिया निगम स्वेता सिंह,सुदीपा गोस्वामी, कमलेश, धर्मेंद्र, सुनील, राजन, पारुल श्रीवास्तव सहित सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे!

Next Post

किसानों को बैंक या एटीएम जाने की जरुरत नहीं, घर बैठे डाकिया के माध्यम से प्राप्त करें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि

(नीलेश […]
👉