राजेश्वर सिंह ने अवैध आप्रवासन और जनसांख्यिकीय परिवर्तन को लेकर चेताया, ट्वीट कर फ्रांस मुद्दे पर रखी अपनी राय

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 51 Second

(सन्तोष उपाध्याय) लखनऊ। फ्रांस में मुस्लिम युवक की हत्या के बाद से मची हिंसा और उत्पात के चलते पूरी दुनिया अवैध आ प्रवासन के मुद्दे को गंभीरता से देख रही है। इस मुद्दे पर दुनिया भर के लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वहीं बीजेपी एमएलए डाॅ. राजेश्वर सिंह ने अवैध आप्रवासन के कारण हो रहे जनसांख्यिकीय परिवर्तन को लेकर सबको चेताया है। देश-विदेश के ज्वलंत सम सामयिक मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखने वाले डाॅ. राजेश्वर सिंह ने फ्रांस में हो रहे जनसांख्यिकीय परिव र्तन को लेकर सबका ध्यान आकर्षित किया, साथ ही भारत में भी इस समस्या की बढ़ती जड़ों को प्रति आगाह भी किया है। अपने आॅफिशि यल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि जनसांख्यिकीय चिंताएं वास्त विक है। साथ ही इस मुद्दे की गंभीरता से अवगत कराया है। उन्होंने बताया कि कैसे अनियंत्रित अप्रवास के कारण दुनिया का प्रथम शांतिप्रिय देश फ्रांस जल रहा है। एक अंतर्राष्ट्रीय न्यूज मीडिया संस्थान के हवाला देते हुए डाॅ. राजेश्वर सिंह ने बताया कि 2017 में पूर्वानुमान लगाया गया था कि अगले 40 वर्षों में फ्रांस में मुस्लिम बहुमत हो सकता है। फ्रांस की श्वेत या मूल निवासी महिलाओं में जन्म दर 1.4 बच्चे प्रति महिला है जबकि यह दर 3.4 से 4 बच्चे प्रति मुस्लिम महिला है। डाॅ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि भारत के कई हिस्सों को भी अवैध अप्रवास का खामि याजा भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हम इस समस्या की गंभीरता को समझें और इसको लेकर ठोस कदम उठाए जाएं। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब डाॅ. राजेश्वर सिंह ने देश में हो रहे जनसांख्यिकीय परिवर्तन को लेकर अपनी राय रखी हो। फिल्म श्द केरला स्टोरीश् की रिलीज के बाद भी उन्हों ने केरल, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर में हो रहे जनसांख्यिकीय परिवर्तन को लेकर चिंता जाहिर की थी।

Next Post

करणी सेना के बृजेश सिंह प्रदेश महासचिव तथा गोपाल सिंह बने जिलाध्यक्ष

(राम […]
👉