वन विभाग की मिली भगत से काटे जा रहे है पेड़, वन विभाग जानते हुए भी बना है मौन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 41 Second

(शमशाद सिद्दीकी)
लखनऊ । सरोजनी नगर इलाके में वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की मिली भगत से कई जगह अलग अलग स्थानों पर हरे भरे पेड़ो को काटा जा रहा है।
यही नहीं लकड़ी माफिया वन विभाग की मिली भगत से वन विभाग के पेड़ो को भी काटने में नहीं चूक रहे है । सरोजनी नगर इलाके में वन विभाग की मिली भगत से करीब छह माह से रुक रुक कर सांड गांठ कर क्षेत्र के बिजनौर स्थित सरवन नगर पेट्रोल पंप के पीछे करीब आधा दर्जन से अधिक पेंडो को धराशाई कर दिया है ।यही नहीं क्षेत्र के चंद्रावल स्थित भोन वाल स्कूल के अंदर भी लकड़ी माफियाओं ने हरे पेड़ों को काट कर धराशाई कर दिया है ।इसके आला लकड़ी माफिया वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत व सांड गांठ कर सरोजनीनगर के पीपर सन स्थित रूपखेडा से अंदपू र देव जाने वाले रोड के बगल में स्थित वन विभाग के जंगल में खड़े वन विभाग के दर्जनों पेड़ो को भी लकड़ी माफियाओं ने नहीं बख्शा और पेड़ो को धराशाई कर दिया ।जब वनविभाग के अधिकारियों को जानकारी हुई और मौके पर जैसे ही पहुंचे वैसे ही लकड़ी माफिया व उनके लकड़ी काटने वाले मजदूर वहां रफू चक्कर हो गए ।मौके पर का टी गई वन विभाग के पेड़ो कि लकड़ी करीब दो ट्राली पड़ी थी ।जिसमे एक ट्रॉली वन विभाग के कर्मचारियों ने अपने ट्रैक टर ट्रॉली से लाद कर गेहरू स्थित वन विभाग के कार्यालय पर लाद कर उठा ले गए है और एक ट्रॉली लकड़ी अभी जंगल में मौके पर पड़ी हुई है।
जबकि इस मामले में सूत्रों का कहना है कि वन विभाग के जंगल में का टी पड़ी लकड़ी को अगर छोड़ कर लौट आए है तो वह लकड़ी रात्रि में चोरी छिपे उठाई जा सकती है ।इससे साफ जाहिर होता है कि वनविभाग के अधिकारी व कर्मचारी लकड़ी माफियाओं से मिले हुए है और उन्हें पूरा मौका दिया जा रहा है कि वह अपने कार्यों को अपने समय पर कर सके है ।

Next Post

पीएम किसान सम्मान समाधान दिवस का आयोजन

(मनोज […]
👉