फिल्म संगठनों ने प्रकाश झा और आश्रम की टीम पर हमले की निंदा की

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 41 Second
  • अक्टूबर 25, 2021  

फिल्म संगठन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) ने फिल्मकार प्रकाश झा और उनकी टीम पर हुए हमले की कड़ी आलोचना करते हुए सोमवार को कहा कि सरकार को इस तरह के ‘‘हिंसा के निर्लज कृत्यों’’ पर कार्रवाई करनी चाहिए।

मुंबई। फिल्म संगठन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) ने फिल्मकार प्रकाश झा और उनकी टीम पर हुए हमले की कड़ी आलोचना करते हुए सोमवार को कहा कि सरकार को इस तरह के ‘‘हिंसा के निर्लज कृत्यों’’ पर कार्रवाई करनी चाहिए। दरअसल, भोपाल में वेब सीरीज ‘‘आश्रम’’ के तीसरे सीजन की शूटिंग के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर सेट पर तोड़फोड़ की और इसके निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा पर हिंदुओं को गलत तरीके से चित्रित करने का आरोप लगाते हुए उन पर स्याही फेंकी। इस वेब सीरीज में अभिनेता बॉबी देयोल एक ठगी बाबा निराला के रूप में मुख्य भूमिका में हैं।

पुलिस के मुताबिक बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की ओर से किए गए पथराव में ‘‘आश्रम’’ की टीम की दो बसों के शीशे टूट गए थे। बजरंग दल ने धमकी दी है कि वह इस वेब सीरीज की शूटिंग नहीं करने देगा। प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने ट्विटर पर एक बयान जारी कर कहा कि वह ‘‘आश्रम’’ की टीम के खिलाफ की गयी ‘‘हिंसा, उत्पीड़न और बर्बरता के क्रूर कृत्यों’’ की कड़ी निंदा करता है। प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने कहा, ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण रूप से यह एक अलग घटना नहीं है और गिल्ड ऐसी घटनाओं के बार-बार होने को लेकर बेहद चिंतित है। ऐसी घटनाओं में प्रोडक्शन और सेट को विभिन्न तत्वों द्वारा गंभीर तथा अवैध रूप से बाधित किया जाता है। किसी भी विशेष शहर एवं स्थल पर फिल्म अथवा वेब सीरीज की शूटिंग होना वहां की स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए बहुत मायने रखता है तथा इससे रोजगार के अवसर पैदा होते हैं और पर्यटन को बढ़ावा मिलता है।

यही कारण है कि भारत और दुनिया के विभिन्न देशों की सरकारें अपने-अपने क्षेत्रों में फिल्म की शूटिंग के लिए निर्माताओं को आकर्षित करने के लिए नीतियां बनाती हैं।’’ प्रतिष्ठित फिल्म संगठन ने कहा, ‘‘हम संबंधित अधिकारियों से हिंसा के इन कृत्यों में शामिल अपराधियों के खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई करने तथा पीड़ितों को न्याय दिलाने का आग्रह करते हैं।’’ एक अन्य बयान में एफडब्ल्यूआईसीई ने सरकार से इस घटना का संज्ञान लेने और तोड़फोड़ में शामिल लोगों के खिलाफ ‘‘कड़ी कार्रवाई’’ शुरू करने की अपील की। दक्षिण भोपाल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) साईं कृष्णा थोटा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि जब वेब सीरीज की शूटिंग चल रही थी तब कुछ लोगों ने आपत्ति जताई और विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई कि इस वेब सीरीज में हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने वाले अश्लील दृश्य हैं।’’ फिल्मकार हंसल मेहता, संजय गुप्ता और प्रीतीश नंदी समेत फिल्म जगत से जुड़े हुए कई अन्य लोगों ने भी इस हमले की निंदा की है।

Next Post

E-Paper 27 October 2021

Click […]
👉