(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। क्षेत्र के राजकीय कृषि बीज भण्डार केन्द्र ऊंचाहार में पीएम किसान सम्मान समाधान दिवस का आयोजन किया गया उक्त कैंप में पहुंच कर सैकड़ों लोगों ने जिनका किसी कारण वश सम्मान निधि का पैसा खाते में नहीं आता अपनी शिकायत दर्ज कराई लगातार किसानों की समास्याओं को देखते हुए सोमवार को ऊंचाहार में महाअभियान पीएम किसान सम्मान समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमे जिन किसानों का पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा खाते में नहीं आ रहा है उन किसानों ने कैंप में पहुंच कर अपनी समास्याओं से अवगत कराया सबसे ज्यादा शिकायत जिन किसानों के खाते देना बैंक में थे उनकी आई किसानों का कहना है कि जब से देना बैंक का बैंक आफ बड़ौदा बैंक में विलय हुआ है तब से करीब एक साल से किसान सम्मान निधि का पैसा खाते में नहीं आ रहा है कैंप में आधार इनवैलिड 4, नाम मिसमैचक्ष 3 अन्य 54 शिकायतें आई वहीं मौके पर 32 शिकायतों का निस्तारण किया गया इस मौके पर एस एम एस वीरेन्द्र कुमार सिंह, प्रभारी अनिल कुमार , प्रवेश कुमार, शिव प्रसाद चैरसिया , बी टी एम शिव चरन , शैलेंद्र कुमार ,विनय कुमार, ऑपरेटर उदय प्रकाश त्रिपाठी मौजूद रहे।
पीएम किसान सम्मान समाधान दिवस का आयोजन
Read Time1 Minute, 54 Second