सविता महासभा बहराइच संगठन ने मनाई जयंती

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 32 Second

(प्रदीप यादव) खैरिघाट, बहराइच। आज दिनांक 23 मार्च 2023 को सविता महासभा बहराइच संगठन ने कर्पूरी ठाकुर संत भुलाई प्रसाद हायर सेकेण्डरी स्कूल पिपरीमाफी विकास क्षेत्र शिवपुर, बहराइच में मार्क्स वादी तथा गांधीवादी विचारधारा से प्रेरित समाजवाद के पुरोधा डा0 राममनोहर लोहिया जी की जयंती मनाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री प्रदीप कुमार वर्मा तथा विशिष्ट अतिथि श्री डी0डी0 पटेल जी रहे जबकि कार्यक्रम का सफल संचालन समाजसेवी व शिक्षक श्री विजय कुमार सेन जी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ डाक्टर राममनोहर लोहिया जी की छाया चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। अपने उद्बोधन में नंद कुमार ठाकुर जी ने शहीद-ए- आजम भगत सिंह के त्याग एवम् बलिदान की शौर्यगाथा का वर्णन किया।
जयंती समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जी ने डाक्टर राममनोहर लोहिया जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने की प्रेरणा दी। मंच का संचालन कर रहे विजय कुमार सेन जी ने डाक्टर राममनोहर लोहिया जी से प्रेरणा लेकर जननायक कर्पूरी ठाकुर जी, किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह तथा धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव जी का भी जिक्र किया। विशिष्ट अतिथि श्री डी0डी0 पटेल जी ने सभा को संबोधित कहते हुए कहा कि इन महापुरुषों के आदर्शों तथा विचारों को आत्मसात करने की आवश्यकता पर विशेष बल दिया। सविता महासभा के जिलाध्यक्ष व स्कूल के प्रबंधक श्री सीताराम केसरी जी ने उपस्थित लोगों, अभिभावकों एवम् बच्चों को प्रेरित करते हुए डाक्टर राम मनोहर लोहिया जी के साथ -साथ डाक्टर भीमराव अम्बेडकर, जननायक कर्पूरी ठाकुर, महान शिक्षाविद् महात्मा ज्योतिबा फुले, पेरियार रामास्वामी, बिरसा मुंडा आदि महापुरुषों के जीवन संघर्षों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला अंत में जयंती में आए हुए अतिथियों, अभिभावकों व समाज के लोगों के प्रति आभार प्रकट किया इस दौरान श्री राकेश ठाकुर, ज्ञान प्रकाश, प्रमोद कुमार ठाकुर, दुर्गेश सेन, सुभाष सोनकर, पुत्तीलाल यादव, मुनीजर यादव, राजेश वर्मा, नीरज वर्मा, शशि कुमार साहू, सोमेंद्र सिंह, कंचन वर्मा, ऋचा वर्मा, मायाराम आर्या, राम सहारे आदि क्षेत्र व समाज के लोग उपस्थित रहे।

Next Post

त्यौहारों के मद्देनजर साफ-सफाई व शुद्ध पेयजल तथा विद्युत आपूर्ति कराई जाए सुनिश्चित -सम्मन अफरोज

(संदीप […]
👉
preload imagepreload image