(शमशाद सिद्दीकी) हापुड़। मोदीनगर रोड शिव मंदिर जहाँ आजकल सुर्खि यों में छाए डा0 नरेन्द्र (लविशा मेडिकल के संचालक) गम्भीर आरोपो में घिरे हुए है। ये सब देख एक पीड़ित महिला में मानो जान आ गई। और चली आई अपने बुलंद हौसलो के साथ आवाज उठाने। महिला ने लविशा मेडिकल स्टोर के संचालक डा0 नरेन्द्र पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। लेकिन मामले को बिना जाँच पड़ताल के पुलिस की मिलीभगत से दबा दिया गया। फिर महिला काटती रही थाने-चैकियों के चक्कर। आजाद घूमता रहा आरोपी। इतना ही नही महिला ये तक भी कहा मेरे मामले को मीडिया ने काफी हाईलाइट भी लेकिन नतीजा बदनामी भी हुई और इंसाफ भी नहीं मिला। अगर ऐसे ही चलता रहा तो सरकार को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देना बंद कर देना चाहिए। जब तक कानून व्यवस्था ऐसे aआरोपियों के दरवाजे पर नतमस्तक रहेगी तब तक बेटियों को इंसाफ नही मिलेगा। इसलिए पीड़ित महिला ने लगातार मिल रही धमकी से हार मानकर जिला ही छोड़ दिया। पीड़िता ने वीडियो के माध्यम पुलिस अद्दीक्षक से दरख्वास्त की है कि उसको इंसाफ दिलाया जाए।
फिर एक महिला ने डा0 नरेंद्र की खोलकर रख दी पोल
Read Time1 Minute, 40 Second