मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास भवन परिसर के विभिन्न कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 45 Second

(मो0 रिजवान)
प्रयागराज। प्रयागराज गौरव कुमार मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास भवन के समस्त कार्यालयों विकास भवन परिसर एवं विभिन्न कार्यालयों के साफ-सफाई एवं आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में आकस्मिक निरीक्षण प्रात 10 बजे किया गया। निरीक्षण में जितेंद्र कुमार जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी दिनेश कुमार जिला कार्यक्रम अधिकारी पंकज मिश्रा प्रोबेशन अधिकारी वशिष्ठ मिश्रा अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा अनुपस्थित रहे जिनसे स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए गए अन्य विभागों के लगभग 10 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए जिनके कार्यालय अध्यक्षों के माध्यम से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न विभागों में इधर-उधर रखे गए अभिलेखों को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण में शौचालय की अनवरत साफ-सफाई प्रकाश व्यवस्था आदि व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देशित किया गया साथ ही सभी कार्यालय अध्यक्षों को अपने तल की साफ सफाई कराने के निर्देश दिए गए कार्यालय में पटल सहायकों को अलमारियों पर जाब चार्ट अभिलेखों का विवरण आदि चस्पा करने के निर्देश दिए गए यह भी निर्देशित किया गया कि किसी विभाग में शौचालय से बदबू आएगी अथवा गंदगी पाई जाएगी तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई प्रस्तावित निर्देशित किया गया कि कूड़े के ढेर को हटवा दिया जाए वाहन के पार्किंग हेतु समुचित व्यवस्था किया जाए।
साथ ही कूलर से पानी निकलवा कर रख दिया जाए ताकि मच्छरों का लार्वा बढ़ने ना पाए। गौरव कुमार मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी फलों पर समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए महिलाओं के शौचालय की सफाई का ध्यान रखा जाए।

Next Post

खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में ब्लाक टास्क फोर्स मीटिंग का आयोजन किया गया

बलरामपुर […]
👉