विद्यार्थियों को नए उत्साह और प्रेरणा की अनुभूति होती है -जहीर अब्बास

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 23 Second

(अजय पाण्डेय) तम्बौर सीतापुर। विद्यालय के वार्षि कोत्सव का उद्देश्य मनोरंजन ही नहीं बल्कि सभी छात्र- छात्राओं की रूचियों और प्रगति का लेखा-जोखा जा नना होता है। इस आयो जन से सभी विद्यार्थियों को नए उत्साह और प्रेरणा की अनुभूति होती है। यह बात फैज-ए-आम हासे स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव को संबोधित करते हुए सपा नेता जहीर अब्बास ने कही। विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, बालिका शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम, कविता और समाज को सकारात्मक संदेश देने वाले नाटक, आदि प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर मो0 जिया उल हक, शीश एडवोकेट, आसिफ शान, तुफैल अहमद खान, विशाल रस्तोगी, अकरम खान, अंसारशेख, सगीर, कामरान खान आदि उपस्थित रहे। बच्चों की प्रतिभा देख कर आए हुए अभिभावक और उपस्थित जनता द्वारा सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

Next Post

पूंजीवाद और सामंती व्यवस्था

(राजेश […]
👉