स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत संगोष्ठी का आयोजन संपन्न

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 57 Second

(राममिलन शर्मा) रायबरेली। माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार व तरुण सक्सेना जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशानिर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली के तत्वाद्दान में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 154 वी जयन्ती के अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत संगोष्ठी का आयोजन जनपद न्यायालय रायबरेली के सभागार में किया गया। संगोष्ठी का शुभारम्भ माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली द्वारा राष्ट्रपिता व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पण करके किया गया। पुष्पाजंलि कार्यक्रम के उपरांत स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का ई-उद्धाटन माननीय कार्यपालक अध्यक्ष, उ0प्र0 राज्य विद्दिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया जिसमें समस्त न्यायिक अधिकारीगण शमिल हुए। स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत स्वच्छता के सम्बन्ध में जागरुक करने के उद्देश्य से प्रभात फेरी रैली भी निकाली गयी। उक्त कार्यक्रम में मोटर दुर्घटना दावा अद्दिकरण के पीठासीन अधिकारी महेन्द्र नाथ, अपर प्रधान न्यायाधीश चन्द्रमणि मिश्रा, पूनम सिंह, अपर जनपद न्यायाधीश प्रथम सतीश कुमार त्रिपाठी, अपर जिला जज त्रिपुरारी मिश्रा, प्रभात कुमार यादव, आलोक कुमार सिंह, अमित कुमार यादव अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमाशंकर कहार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पवन कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक नवीन सिंह व अन्य न्यायिक अधिकारीगण कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त ग्राम न्यायालय सलोन व लालगंज के पीठासीन अधिकारी द्वारा गाँधी जयन्ती मनायी गयी एवं रायबरेली जनपद के विभिन्न विद्यालयों द्वारा गाँधी जयन्ती के उपलक्ष्य में स्वच्छता जागरुकता अभियान के अन्तर्गत प्रभात रैली एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किये।

Next Post

E-PAPER 05 OCTOBER 2023

CLICK […]
👉