(नीरज अवस्थी) सीतापुर। पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद सीतापुर में अपराध नियंत्रण हेतु जनपद पुलिस को सघन चेकिंग के लिये निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में थाना हरगांव पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान चोरी के अभियोग में प्रकाश में आये अभियुक्त गुरुप्रीत उर्फ छोटू पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम रुकनापुर थाना हरगांव सीतापुर को ग्राम रुकनापुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गयी है। जिसके कब्जे से मु0अ0सं0 85/23 धारा 379/411/419/ 420 भादवि से संबंधित चोरी गयी हीरो स्पलेंडर प्लस मोटर साइकिल व जनपद लखीम- पुर से चोरी की गयी हीरो एचएफ डीलक्स बरामद हुई है। अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय द्वारा किया गया है। जनपद में अपराध एवम् अपराधियों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही इसी प्रकार चलती रहेगी। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल उ0नि0 विनोद कुमार सिंह, उ0नि0 प्रदीप पाण्डेय, मुख्य आरक्षी शिव कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी उमेश कुमार, आरक्षी शुभम तोमर, मौजूद रहे।
चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ आटोलिफ्टर गिरफ्तार
Read Time1 Minute, 47 Second