(प्रेम श्रीवास्तव) थाना गदागंज रायबरेली क्षेत्राधिकारी डलमऊ अशोक कुमार सिंह का विगत दिनों औरैया जनपद के लिए तबादला कर दिया गया है। उनके स्थान पर राज किशोर सिंह नए क्षेत्राधिकारी डलमऊ बनाए गए क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह का कार्यकाल इतना सराहनीय रहा कि उनके तबादले को सुनकर लोगों में मायूसी छा गई। तबादला की खबर सुनते ही अपने क्षेत्राधि कारी से मिलने के लिए संभांत्र जन मानस दौड़ पड़े आज थाना परिसर कोतवाली डलमऊ में क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह का भव्य विदाई समारोह किया गया। जिसमें कोतवाल पंकज तिवारी एवं समस्त स्टाफ थाना प्रभारी गदागंज शरद कुमार एवं उन का स्टाफ मौजूद रहा क्षेत्राधिकारी के कार्यों की सराहना करते हुए संभात्र लोगों ने बताया करुणा के सागर कोरोना जैसी महामारी में भी अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों की रक्षा की। क्षेत्राधिकारी जहां संभ्रांत लोगों के लिए कर्मठ नेक दिल इंसान के प्रतिमूति रहे वही गुंडे माफियाओं, अपराधियों के लिए अपनी कार्यशैली से पहचाने जाने वाले क्षेत्राधिकारी ने डलमऊ सर्किल के सभी थाना क्षेत्रों में जो मिसाल कायम की है वह सराहनीय है।
क्षेत्राधिकारी डलमऊ अशोक कुमार सिंह का तबादला, राजकिशोर सिंह बने नये क्षेत्राधिकारी
Read Time1 Minute, 50 Second