(अशफी खान/मो0 रईस) प्रतापगढ़। 26 मार्च को जनपद प्रतापगढ़ में अपनादल एस के तत्वावधान में माननीय श्री आशीष पटेल जी को उत्तर प्रदेश सरकार में कैविनेट मंत्री बनाये जाने के अवसर पर अपना दल एस प्रतापगढ़ के कार्यकर्ताओं जमकर जश्न बनाया। इस पर कायकर्ताओं ने डीजे ढोल नगाड़े के साथ जश्न मनाते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाई अपना दल यस जनपद प्रतापगढ़ के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता साथी इस मौके पर भारी संख्या में मौजूद रहे। अपना दल यस के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष श्री बृजेश पटेल ने बताया कि आज राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया सिंह पटेल जी के अथक परिश्रम का नतीजा है कि उत्तर प्रदेश में अपना दल यस को तीसरे नंबर की पार्टी का दर्जा प्राप्त हो चुका है माननीय आशीष पटेल जी को मंत्री बनाए जाने पर पूरे यूपी का अतुलनीय विकास होगा इसकी झलक आज से ही दिखाई दे रही है माननीय आशीष पटेल जी के नेतृत्व में और अपना दल यस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया सिंह पटेल जी के मार्गदर्शन में अपना दल यस के कार्यकर्ता व पदाधिकारी साथियों में नई ऊर्जा का संचार होगा। आशीष पटेल जी को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर बहुत-बहुत बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।
इस मौके पर श्री मिथिलेश सिंह पटेल प्रदेश उपाध्यक्ष श्रमिक मंच, कुशाग्र श्रीवास्तव प्रदेश महासचिव बौद्धिक मंच, लख्खू चैधरी डा0 बी. पी. सिंह चैहान, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष आईटी सेल विपिन वर्मा, दिलीप कुमार सिंह उर्फ (बबलू भैया), सदर विधानसभा अध्यक्ष जीतलाल पटेल, विश्वनाथ- गंज विधानसभा अध्यक्ष लल्लू लाल श्री श्रवण पटेल विधानसभा अध्यक्ष एवं सभी सातों विधानसभा अध्यक्ष के साथ कमलेश पटेल, जंग बहादुर पटेल डा0 बृज लाल राजेश पटेल बी. एल. पासी, उमेश पटेल लाल बहादुर गोविंद सरोज, लाल मणि, जंग बहादुर पटेल, के के पटेल, महेश पटेल, राबिन पटेल, नागेंद्र पटेल, राम सिंह पटेल, राज कुमार पटेल, तेज बहादुर, प्रमोद पटेल, लाल बहादुर पटेल, बलवंत पटेल, उमेश कनौजिया, राम सुख पटेल, पंडोही पटेल, ओम प्रकाश पटेल, डा0 बृज लाल पटेल, हजारी पटेल, पंकज वर्मा, राजा राम पटेल, राहुल त्रिपाठी, शैलेन्द्र पटेल, विजय बहादुर वर्मा, मोहन चैधरी आदि लोग मौजूद रहे।
अपनादल एस के आशीष पटेल को यूपी सरकार में कैविनेट मंत्री बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया
Read Time3 Minute, 29 Second