एमएलसी प्रत्याशी रामचंद्र सिंह प्रधान जी का जनसंपर्क जारी

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 24 Second

(आशीष शर्मा) उन्नाव। प्राप्त विवरण के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी प्रत्याशी सविता समाज की शान बड़े भाई रामचंद्र सिंह प्रधान जी का ताबड़तोड़ दौरा शुरू हो गया। इसी क्रम में 27/03/2022 को गणपत लाज पीजीआई मोहनलालगंज कुशहरी नवाबगंज मोहन विधानसभा गौरा कठोरवा नवाबगंज मोहान विधानसभा काकोरी पाटन सुमेरपुर भगवंत नगर विधानसभा नट्कुर बिजनौर सीआरपीएफ सरोजनी नगर विधानसभा आदि जगहों में जन संवाद कार्यक्रम संपन्न हुआ। सभी जगहों में माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी एवं माननीय मुख्यमंत्री योगी जी के प्रदेश में अपार समर्थन एवं आशीर्वाद प्राप्त हुआ सभी मतदाताओं ने माननीय रामचंद्र सिंह प्रधान जी को अपना अमूल्य मत एवं समर्थन देकर विधान परिषद भेजने का संकल्प लिया। सभी समर्थकों का उत्साहवर्धन करते हुए माननीय प्रधान जी ने भरोसा दिलाया कि सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के नारे पर खरा उतरूंगा और कभी किसी के मान सम्मान में आंच नहीं आने दी जाएगी। इसी आशा और विश्वास के साथ सभी मतदाताओं से आशीर्वाद की कामना करते हुए सभी का आभार व्यक्त करता हूं।
सोहरामऊ उन्नाव जाते समय कस्बा सोहरामऊ में एमएलसी प्रत्याशी श्री रामचंद्र प्रधान जिला अध्यक्ष शकुन सिंह मोहान विधायक बृजेश रावत का भव्य स्वागत किया। प्रधान नरेंद्र पटेल, बीडीसी विक्की, मंडल उपाध्यक्ष सुधीर राजपूत, अमरपाल सहज, राम मास्टर, श्रीवन्त सिंह, रूपचंद, प्रधान मोनू शुक्ला, हर्षित पटेल, सतपाल सिंह, शुभाष्,ा राजू, नीरज, चन्द्रप्रकाश व सभी कार्यकर्ताओं ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से भी अवगत कराया व क्षेत्र के विकास की बात की सभी के द्वारा आश्वासन प्राप्त हुआ है कि जल्द ही क्षेत्र की समस्याओं का निवारण किया जाएगा सभी में उत्साह देखते ही बन रहा था।
आज के कार्यक्रम- विधानसभा पुरवा का भ्रमण- जिसमें असोहा ब्लाक की मीटिंग 10ः00 बजे कंचनपुर कार्यालय में संपन्न होगी। हिलौली ब्लाक के समस्त मतदाताओं की मीटिंग 12ः00 बजे मौरावा कार्यालय में संपन्न होगी और पुरवा ब्लाक के सभी मतदाताओं की मीटिंग मधु राज लान में 2ः00 बजे संपन्न होगी और इसी कड़ी में बिछिया ब्लाक की मीटिंग 4ः00 बजे राकेश लोधी जी की मार्केट बिछिया मंे सम्पन्न होगी।

Next Post

जमीयत उर राईन फाउंडेशन प्रतापगढ़ सोसाइटी की समीक्षा बैठक

(अदनान […]
👉