तहसील सदर, महाराजगंज व डलमऊ के गांव गांव में विद्दिक साक्षरता व जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 3 Second

(चद्रेश त्रिवेदी) रायबरेली। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, अब्दुल शाहिद के दिशा-निर्देशन में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के द्वारा 14 नवंबर 2021 तक वृहद स्तर पर विधिक साक्षरता एवं जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसके अन्तर्गत तहसील महाराजगंज के ग्राम अटरा व तहसील सदर के अन्तर्गत चक अहमदपुर नजूल में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को उनके विधिक अद्दिकार बताये गये तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सेवाओं से अवगत कराया गया। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न लोककल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी। लोगों की समस्याओं के निस्तारण हेतु मौके पर ही सम्बन्धित प्रार्थनापत्र लिये गये। उक्त शिविर में पराविधिक स्वयं सेवक पवन कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार प्रजापति, आशीष भटनागर, अमिता गुप्ता, पम्मी देवी, रमेश कुमार श्रीवास्तव व समाजिक कार्यकर्ता सीमा के द्वारा सहभागिता की गई। इसके अतिरिक्त महराजगंज तहसील के अन्तर्गत ग्राम सभा मालिन का पुरवा तथा पूरे टिकैत का पुरवा मजरे शिवलीग्राम, ग्राम गदा खेड़ा सिक्का खेड़ा, ग्राम राय मऊ, ग्राम कश्मीरा, ग्राम बाबूगंज, ग्राम बाबू खेड़ा, ग्राम बरगदवा, ग्राम करणपुर, ग्राम चैक ड़िया, ग्राम चूरुवा तहसील डलमऊ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत रसूलपुर धरावा धीरनपुर कूड़ा चक शगुन पुर मेवाड़ा पट्टी डलमऊ में शिविर एवं डोर टू डोर पंपलेट बांटकर प्रचार प्रसार किया एवं विधिक जानकारी दी गई। इन कार्यक्रमों में पराविधिक स्वयंसेवक अशोक कुमार, जितेन्द्र कुमार द्विवेदी, रामकुमार, ज्योति वर्मा, सुशील कुमार, स्वप्निल वर्मा, सरिता देवी, लालता प्रसाद, नियाज अहमद, आदि उपस्थित रहे।

Next Post

बसपा का विशाल जनसभा व कार्यकर्ता सम्मेलन का किया गया आयोजन

बसपा […]

You May Like

👉