अधिकारियों ने चैपाल लगाकर सुनी जनसमस्याएं, दी शासन की योजनाओं की जानकारी

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 19 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। जिला प्रशासन के निर्देश पर खंड विकास विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को पचखरा व सलीमपुर भैरो गांव में चैपाल लगाकर आमजन की समस्याएं सुनी। साथ ही ग्रामीणों को शासन की लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारियां दी। ग्राम चैपाल में आई 24 शिकायतों में से 22 का मौके पर ही निस्तारण कराया गया।
शुक्रवार को पचखरा गांव के पंचायत भवन में पीडी राजेश कुमार मिश्र तथा सली मपुर भैरो गांव के पंचायत भवन में प्रभारी बीडीओ हरिनारायण सिंह की अध्यक्षता में चैपाल लगाई गई। ग्रामीणों से मूलभूत सुविधाएं राशन, पेंशन, बिजली, पेय जल, सड़क, खड़ंजा, नाली, स्कूल, आंगनबाड़ी आदि समेत स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में जानकारियां ली गई। चैपाल में ग्राम पंचायत, कृषि, स्वास्थ्य, पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। जिसमे ग्रामीणों ने लिखित तथा मौखिक रूप से अपनी समस्याएं बताई। इस दौरान पचखरा गांव मे आई 18 शिकायतों में 17 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। तथा एक बिजली विभाग के कर्मचारियों की मौजूदगी ना होने के कारण एक शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका। वहीं सलीमपुर भैरो गांव में छह शिकायतों में से पांच का समाधान किया गया। इस मौके पर एडीओ सी रमेश कुमार, एडीओ पंचायत सत्यनाम सिंह, रूद्र प्रताप सिंह, संजीव कुमार, सत्यनाम सिंह, आकांक्षा त्रिपाठी, अमित कुमार, शैलेंद्र कुमार, गोलू सिंह भदौरिया समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण रहे।

Next Post

एसडीएम ने जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल

(सन्तोष […]
👉