पूर्ण भव्यता एवं राष्ट्रभक्ति के साथ आयोजित हुआ अमृत महोत्सव का कार्यक्रम

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 48 Second

(राममिलन शर्मा) बछरावां रायबरेली। विकास क्षेत्र के गांधी कहे जाने वाले मुंशी चंद्रिका प्रसाद गुरु जी के निर्वाण दिवस पर दयानंद पीजी कॉलेज बछरावां के प्रांगण में आयोजित भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम पूर्ण भव्यता एवं राष्ट्रभक्ति के साथ संपन्न हुआ। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने पहुंची सामाजिक कार्यकर्ता एवं सुप्रीम कोर्ट की जानी-मानी अधिवक्ता सुबुही खान ने बछरावां के गांधी मुंशी चंद्रिका प्रसाद की प्रतिमा का माल्यार्पण एवं भारत माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम में उत्कर्ष पब्लिक इंटर कॉलेज, ग्रीस मेमोरियल पब्लिक स्कूल, जीपीसीएल पब्लिक इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर,ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल, श्रीगांधी विद्यालय इंटर कॉलेज एवं दयानंद पीजी कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स एवं बच्चों ने शिरकत की। कार्यक्रम में आमंत्रित किए गए क्षेत्र के समस्त सेना के सैनिकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के दमाद शहीद सैनिक के पुत्र एवं पुत्री का भी मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मान किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुबुही खान ने कहा कि आज हम सभी भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव का कार्यक्रम पूरे देश में जगह-जगह धूमधाम के साथ मना रहे है। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि जब मैं किसी भी मंच पर जा कर यह कहती हूं कि मैं सनातनी मुस्लिम हूं तो मुझे गर्व की अनुभूति होती है। इसी कड़ी में कार्यक्रम के विभाग प्रचारक डॉ० अवधेश कुमार ने कहा कि आजादी के पश्चात बीते कुछ वर्षों में जिस तरह से विदेशी आक्रांताओं के इतिहास को पढ़ाकर हमारी युवा पीढ़ी के दिमाग में वैमनस्यता का विष घोल दिया गया है। हम अमृत महोत्सव पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर उस धर्म विरोधक विष को पूर्ण रूप से निकालने में सफल हो पाएंगे। इसी क्रम में कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि अमृत महोत्सव कार्यक्रम के द्वारा हमें अनेकता में एकता का अमृत, सनातन में इस्लाम का अमृत एवं समाज के अंदर फैले अंधविश्वास एवं धार्मिक कट्टरवाद में अमृत घोल कर इस कार्यक्रम को सफल बनाना है। कार्यक्रम का समापन विभिन्न विद्यालयों से पधारे बच्चों के द्वारा कस्बे में महाराणा प्रताप रानी लक्ष्मीबाई एवं भारत माता की झांकी व 75 मीटर के तिरंगे के साथ तिरंगा रैली निकालकर किया गया कार्यक्रम का कुशल संचालन कार्यक्रम के आयोजक समिति के अध्यक्ष सतीश सिंह के द्वारा किया गया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह उर्फ राम जी, शशीकांत मिश्रा, चंद्र प्रकाश गुप्ता, नीरज साहू, विजयपाल यादव, शिवम मिश्रा, सचिन कुमार, नीरज चैरसिया, वेदांत द्विवेदी, राकेश सोनी, महेंद्र अवस्थी, आर्यन अवस्थी, सुनील द्विवेदी, जय किशन, पूनम, राम मनोहर, संजीव मिश्रा सहित क्षेत्र के समस्त गणमान्य एवं क्षेत्र वासी उपस्थित रहे।

Next Post

विश्व विकलांगता दिवस पर दिव्यांग बच्चों ने दिखाया अपनी प्रतिभा का दम

(विवेक […]
👉