सचिव व पंचायत सहायक नहीं ले रहे आयुष्मान कार्ड बनवाने में दिलचस्पी

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 51 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। प्रदेश सरकार की ओर से बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड को बनवाने में आशा बहुओं के साथ-साथ ब्लाक के ग्राम पंचायत अधिकारियों व पंचायत सहायकों को भी जिम्मेदारी दी हैं। विकास खण्ड के 54 ग्राम पंचायतों में भी आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं लेकिन इस कार्य मे ब्लाक कर्मचारियों की शिथिलता नजर आ रही है जिसकी वजह से औसतन कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। क्षेत्र की आशा बहुए जहां काम कर रही है वहीं पंचायत सचिव व पंचायत सहायक सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना पर दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। अधिकारियों द्वारा लगातार इस काम को लेकर अधीनस्थ को निर्देश दिए जा रहे हैं लेकिन वह आदेश मानने को तैयार नहीं है।
सोमवार को प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी ने जब समीक्षा की तो हालत खराब दिखी जिससे नाराज बीडीओ हरिनारायण सिंह ने ब्लाक के सभी ग्राम पंचायत सचिव व पंचायत सहायको को चेतावनी पत्र जारी करते हुए आयुष्मान कार्ड का कार्य शत प्रतिशत एक फरवरी तक करने के आदेश दिया है, उन्होंने आगाह किया कि अगर इस बार लापरवाही बरती गई तो सम्बंधित के खिलाफ विभागीय कार्यवाई के लिए उच्चाधिकारियों को लिखा जायेगा।

Next Post

अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष ने संविधान के मूल प्रस्तावना की छात्रों को दिलाई शपथ

(सौरभ […]
👉