(सौरभ कुमार) हसेरन कन्नौज। अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी कन्नौज मदरसों के छात्रों ने संविधान के मूल प्रस्तावना का शपथ लेकर देश के संविधान एवं लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प लिया आज दिनांक 30 जनवरी 2023 दिन सोमवार भारत जोड़ो यात्रा का समापन समारोह कांग्रेस नेता माननीय श्री राहुल गांधी जी नेतृत्व में नफरत छोड़ो भारत जोड़ो पद यात्रा 07 सितंबर कन्याकुमारी से 3500 किलोमीटर से ज्यादा चलकर श्रीनगर कश्मीर मैं समापन किया गया समस्त कांग्रेस जनों के लिए यह गर्व की बात है सभी यात्री एवं कांग्रेस जनों को बहुत-बहुत बधाई एवं तहे दिल से मुबारकबाद हमारे जुझारू नेता 7 सितंबर से समापन तक यात्रा में शामिल रहने वाले हम गर्व से कहते हैं प्रदेश चेयरमैन जनाब शाहनवाज आलम साहब के निर्देशानुसार भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष सरफराज हुसैन के नेतृत्व में मदरसा मोहम्मद युसूफ अरबिया इस्लामिया व मदरसा जामिया मिलत के छात्रों को संविधान की मूल प्रस्तावना को पढ़कर शपथ दिलाने का आह्वान किया गया जिसके अंतर्गत आज जिला अध्यक्ष सरफराज हुसैन सिद्दीकी, जिला प्रवक्ता मोहम्मद शमीम खान, जिला महासचिव शोएब रजा, जिला उपाध्यक्ष शहीद खान, जिला सचिव जैनुल हक, मदरसा नगर अध्यक्ष आशु खान, ब्लाक अध्यक्ष शमशाद खान, ग्राम पंचायत अध्यक्ष जुल्फिकार अहमद, सम्मानित किए गए प्रधानाचार्य मोहम्मद यूनुस खान इस्माइल खान, टीचर गुलनाज, रहनुमा साजिया, चांदनी, सबीना, तबस्सुम, रहमान खान, मोहम्मद अयान, मोहम्मद रईस, लियाकत अली, मोहम्मद अरशद, मोहम्मद फैजान मोहम्मद, साजिद अहमद, अली जाकिर अहमद, इलियास अहमद, नौशाद अली, तस्कीन रजा, रेहान रजा, जमील अहमद, मोहम्मद मुस्तफा, गुलाम रब्बानी, जान मोहम्मद, इश्तियाक अहमद, मोहम्मद शकील, जकीर अहमद, अहमद रजा, सोफियन रजा, मोहम्मद सद्दाम, अरमान हुसैन व सैकड़ों छात्र व छात्राएं मौजूद रहे।
अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष ने संविधान के मूल प्रस्तावना की छात्रों को दिलाई शपथ
Read Time2 Minute, 58 Second