(सौरभ श्रीवास्तव) बीकेटी लखनऊ एस आर इंटरनेशनल परिसर में चल रहे एस आर ग्लोबल स्कूल के कार्यक्रम ‘अभ्युदय’ में सोमवार को कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक काल से जुड़ी खूबसूरत झलकियों से हुई। जिसमें तीसरी के बच्चों ने वैदिक काल से जुड़े कई दृश्य लोगों के सामने रखे, जिन्हें देखकर वहाँ उपस्थित अभिभावक, बच्चे और शिक्षक कुछ समय के लिए वैदिक युग की सुखद स्मृतियों में पहुँच गये। पाँचवी के बच्चों ने भावनाओं को नियंत्रित करने के नुस्खे देने के साथ-साथ जीवन की उत्पत्ति को दर्शाती मनमोहक और ज्ञानवर्धक प्रस्तुतियाँ दीं। दिन की अगली प्रस्तुतियों में जहाँ एक ओर छठी कक्षा के प्रतिभागियों ने समाजिक चेतना से भरी अपनी लघु नाटिका में लोगों को स्वयं बदलकर समाज को बदलने की नसीहत दी तो वहीं दूसरी ओर सातवीं के बच्चों ने हमारे आस-पास होने वाले जल भराव को दूर करने के लिए स्वयं अपनी जिम्मेदारी समझने और जलभराव से उत्पन्न होने वाली समस्याओं से बचने के लिए जागरूक किया तथा लोगों को सोचने पर विवश किया। इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य, श्री पवन सिंह चैहान के साथ एसआर ग्लोबल स्कूल के प्रधानाचार्य श्री सीके ओझा, उपप्रधा नाचार्या श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव, कार्यकारी निदे शक, एसआर इंटरनेशनल स्कूल श्रीमती मोनिका तिवारी, एकैडमिक इंचार्ज श्री दीपक सिंह तथा कोआर्डि नेटर्स गीता मेहता, पल्लवी उपाध्याय, साधना सिंह तथा गीतांजलि सिंह आदि उपस्थित रहे।
‘अभ्युदय’ में बच्चों ने सिखाये सकारात्मक सामाजिक परिवर्तनों और सुधारों के नुस्खे

Read Time2 Minute, 9 Second