(पुष्कर सिंह) तंबौर। सीतापुर/तम्बौर कस्बे के रेडियन्स इन्टर कालेज में शरद्कालीन खेलों का समापन हुआ जिसमे विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया। सीनियर क्रिकेट की विजेता टीम कक्षा 11दृविज्ञान वर्ग व उपविजेता कक्षा 12दृविज्ञान वर्ग, फुटबाल की विजेता टीम कक्षा 12दृविज्ञान वर्ग व उपविजेता कक्षा 10दृविज्ञान वर्ग, कबड्डी की विजेता कक्षादृ12 विज्ञान वर्ग व उपविजेता कक्षा दृ11 विज्ञान वर्ग, वालीवाल विजेता टीम कक्षादृ12 विज्ञान वर्ग व उपविजेता कक्षादृ11 विज्ञान वर्ग, बैडमिंटन प्रतियोगिता में आमान यसरफ ने प्रथम स्थान व हैदर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
इसी ही कतार में लड ़कियों ने भी खूब बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई जिसमे सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता की विजेता कक्षादृ10 (नौशीन एण्ड टीम) व उपविजेता कक्षा 12 (जर्का एण्ड टीम) कक्षा व वहीं जूनियर कबड्डी की विजेता कक्षादृ7 हिंन्दी मीडियम व उपविजेता कक्षा 8 हिन्दी मीडियम व बैडमिंटन प्रतियोगिता में जारा खान ने प्रथम स्थान व नौशीन खान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक हाजी अजीज अहमद गौरी, प्रधानाचार्य मनोज श्रीवास्तव, उपप्रधानाचार्य कुलदीप मौर्य ने बच्चों को पुरस्कार वितरण किया इस मौके पर विद्यालय के समस्त सीनियर अध्यापक लतीफ खान, हफीज खान, अरविंद श्रीवास्तव, महेशचंद्र अवस्थी, अफजल हाशमी, श्री छंगापाल, दिलशान, रवि मिश्रा, प्रमोद, माऊन, सौरभ पाण्डेय, उसामा खान, अंशुमान पाण्डेय, हाफी सिब्ली, अरूण सिंह, अजीत बाजपेई, संतोष राजपूत, दिलीप राजपूत, सईद अहमद, जैद सुलतान, मिस आयशा खान, मिस सविता, मिस शाहजंहा नूरी, मिस हुस्ना परवीन, मिस सबा खान, मिस साइमा, मिस चंदा बेगम, मिस अफसाना, मिस सीबा व श्वेता श्रीवास्तव ने अपना सहर्ष योगदान दिया व विद्यालय के समस्त शिक्षकगणों ने रेडियंस परिवार की तरफ से बच्चों के उज्वलमय भविष्य की शुभकामनायें देते हुए उनका सर्वांगीण विकास करने का प्रोत्साहन किया।
रेडियन्स इंटर कालेज में शरद् कालीन खेलों का हुआ समापन
Read Time3 Minute, 13 Second