(बीके सिंह) सीतापुर। रामकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत टेड़वा मजरा उलुवापुर में खलिहान की जमीन पर लगे यूकेलिप्टस के पेड़ ग्राम प्रधान और पुलिस संरक्षण में अवैध रूप से काट कर बेंच दिए गए! इस प्रकरण की सूचना गुरुपाल सिंह संयुक्त किसान मोर्चा सदस्य व सिख संगठन जिला अध्यक्ष द्वारा उपजिलाधिकारी व सी. ओ. नगर सहित एस. ओ. रामकोट को हो रही अवैध कटान के समय दी गई, परंतु मिलीभगत से हो रहे कटान पर प्रशासन कोई भी अंकुश लगाने में विवश रहा! गुरुपाल सिंह द्वारा इस प्रकरण पर उपजिलाधिकारी महोदय से लिखित शिकायत की गई, उनके आदेश पर क्षेत्रीय लेखपाल एफ आई आर दर्ज कराने हेतु थाना रामकोट पहुंचे वहां कटान में शामिल पुलिस महकमे द्वारा औपचारिक तौर पर प्राथमिकी दर्ज कर खानापूर्ति कर दी गई! न तो अवैध कटान में गई लकड़ी का कोई संज्ञान लिया गया और न ही उपरोक्त प्रकरण में संवैधानिक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया! गुरुपाल सिंह ने उपरोक्त प्रकरण में शामिल लोगों के विरुद्ध आज क्षेत्राधिकारी नगर से मुलाकात की और लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त अवैध कटान में शामिल दोषी लोगों के विरुद्ध अविलंब ठोस एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, अन्यथा की स्थिति में संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
पुलिस के संरक्षण में हो रहा ग्राम समाज की जमीन पर पेड़ कटान -गुरुपाल सिंह
Read Time2 Minute, 8 Second