(शकील अहमद) लख नऊ, सरोजनी नगर द्वितीय वार्ड की आजाद नगर कालो नी के वृहद पार्क में लखनऊ महापौर की अध्यक्षता में धुम-धाम से सुभाष चन्द्र बोस जयंती मनाई गई तथा देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर आजाद नगर कालोनी के पार्क का नामकरण अमर शहीद ‘मंगल पांडेय’ के नाम पर किया गया। इस पहले से ही तय कार्यक्रम में कालोनी निवासियों के साथ-साथ सैकड़ों समाजसेवी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में स्वच्छता समिति के अध्यक्ष प्रीतम सिंह व समाजसेवी अमरनाथ, नसीम अली, अभय द्विवेदी, अशोक ओझा सहित सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में बीजेपी के वरिष्ठ बीजेपी कार्यकर्ता राजेश गुप्ता व युवा मोर्चा से जुड़े राजन गुप्ता भी शामिल रहे। इस मौके पर सुभाष चन्द्र बोस अमर रहे का नारे से पुरी कालोनी में गुंजायमान हो उठी। महापौर संयुक्ता भाटिया ने नवनिर्मित पार्क को स्वच्छ रखने का संदेश देते हुए कालोनी निवासियों से पार्क को स्वच्छ रखने की अपील की। महापौर संयुक्ता भाटिया आजाद नगर कालोनी के नवनिर्मित पार्क का नामकरण शहीद मंगल पांडेय पार्क के नाम पर नामकरण के शिलापट्ट का अनावरण भी किया।
सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर, शहीद मंगल पांडेय के नाम पर पार्क का नामकरण
Read Time1 Minute, 53 Second