पत्रकार समाज कल्याण समिति द्वारा जिला अधिकारी को दिया गया ज्ञापन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 40 Second

(राममिलन शर्मा) रायबरेली। पत्रकार समाज कल्याण समिति द्वारा जिला अधिकारी को दिया गया ज्ञापन लोकतंत्र का चैथा स्तंभ कहा जाने वाला मीडिया आज खतरे से खाली नहीं है आए दिन पत्रकारों के साथ घटनाएं घटित हो जाती हैं पत्रकार अपनी कलम की ताकत से सच्चाई को लिखता है तो उसे दबा दिया जाता है मगर अब उसे दबाने का प्रयास किया जा रहा है। सच्चाई लिखने पर पत्रकारों को जेल भेज दिया जाता है अगर सच में पत्रकार लोकतंत्र का चैथा स्तंभ है तो हमारे अधिकार क्यों नहीं सुरक्षित किए जा रहे। पत्रकार समाज कल्याण समिति इसके विरोध में आवाज उठाएगी। इसके लिए केंद्र सरकार को पत्रकार सुरक्षा कानून पारित करना चाहिए उत्तर प्रदेश में 1 हफ्ते में तीन स्थानों पर पत्रकार पर एफ आई आर दर्ज की गई। पिछले दिनों बलिया में 12 वीं का पेपर लीक हुआ था इसकी खबर चलाने पर पत्रकारों पर मुकदमा लिख जेल भेज दिया गया। मिर्जापुर के विद्यालय में मिड डे मील में बच्चों को नमक रोटी खिलाने की खबर चलाने पर पत्रकार के खिलाफ मुकदमा लिख दिया गया। आगरा में एक पत्रकार के खिलाफ मुकदमा लिख जेल भेज दिया गया। केंद्र सरकार इन मामलों को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्यवाही कराएं जिससे हमारा हर पत्रकार साथी अपने परिवार के साथ सुरक्षित रहते हुए जनता की आवाज को शासन प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य करें। उपस्थित सूरजभान बघेल संस्थापक अध्यक्ष, दुर्गेश अवस्थी जिला अध्यक्ष रायबरेली, रवि मिश्रा पत्रकार, दीपक पत्रकार, जावेद पत्रकार, प्रशांत त्रिपाठी पत्रकार, संदीप कुमार पत्रकार, रामभवन कोरी पत्रकार, घनश्याम पत्रकार, अनुराग सोनी पत्रकार महेंद्र कुमार पत्रकार शैलेंद्र कुमार पत्रकार सूरज पत्रकार एवं सभी पत्रकार गण उपस्थित रहे।।

Next Post

वृक्ष सम्माननीय हैं उनकी संवेदनाओं को समझें -न्यायमूर्ति विमला जैन

(डा. […]
👉