फुटपाथ को भी नहीं बख्शा, आए दिन हो रही है सड़क दुर्घटनाएं व चोरियां

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 8 Second

(सन्तोष उपाध्याय)
सरोजनी नगर। राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर स्थित स्कूटर्स इंडिया पीपरसंड रोड पर गहरु गांव में सड़क के किनारे नट समूह के परिवार बस जाने से आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं दिनों दिन इनकी संख्या बढ़ जाने से सड़क के दोनो छोरों पर स्थित फुटपाथ को भी अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। यही पर स्थित नगर निगम द्वारा एक सुलभ शौचालय तो बना दिया गया है, लेकिन उसका दुरुपयोग हो रहा है। इन्ही नट परिवारों द्वारा इस शौंचालय के अगल बगल में कहीं बकरी एवम् पशुओं को बांध कर शौंचालय की जगह को और भी कब्जायुक्त कर दिया गया है। जिससे बकरियों एवम् पशुओं के गोबर पड़े रहते है। जिससे शौंचालय के आस पास गन्दगी का साम्राज्य बन गया है। जिससे बाहरी लोग उस शौंचालय तक नही जा सकता। इस शौचालयों में जानवर एवम् अपनी सामग्रियो को भी रख कब्जा कर रखा ै । सड़क पर बस रहे नटो की वजह से आने जाने वाले लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और अक्सर यहां पर सड़क दुर्घटनाओं का माहौल बना रहता है। कहीं पर छोटे बच्चे सड़क को पार करते हैं तो कहीं जानवर इधर उधर घूम रहे होते हैं। जिसकी वजह से राहगीरों को सड़क पर चलना दूभर हो गया है और आए दिन दुर्घटना होती रहती है। यही नहीं आसपास बने स्कूटर इंडिया कंपनी में आए दिन चोरी होती रही है। स्कूटर इंडिया कंपनी के चारों तरफ बाउंड्री वाल टूट जाने से स्कूटर इंडिया कंपनी में बचे हुए कबाड़ की चोरियां की जा रही है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने यहां बस रहे नट परिवारो की समीक्षा की और वेरिफिकेशन के लिए आधार कार्ड की जांच भी की गई। जिससे यह पता चल सके। यहां पर कितने परिवार है और महिला पुरुष की संख्या कितनी है। यही नहीं मौके पर कई ऐसे नट परिवार मिले जिनका कोई अभी तक आधार कार्ड नहीं बना है। उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया गया कि अपना आधार कार्ड अवश्य बनवा ले। जब इस संदर्भ में थाना प्रभारी सन्तोष आर्य से पूछा गया तो उन्होंने बताया की सभी बसे नट परिवार की समीक्षा की जा रही है कि कितने लोग रह रहे। जिससे की उनकी पहचान की जा सके।

Next Post

भाजपा कार्यालय अटल भवन पर पीएम मोदी की मां हीरा बेन के निधन पर हुआ शोकसभा का आयोजन

(संदीप […]
👉