(मनोज मौर्य) ऊँचाहार, रायबरेली। तहसील क्षेत्र के पूरे नन्दी मजरे हमीदपुर बड़ागाँव में बीती देर रात शार्ट सर्किट से एक घर।में आग लग गई। जिससे हजारों कीमत की गृहस्थी जलकर राख हो गई साथ ही बगल में बंधे मवेशी भी गंभीर रूप से झुलस गए।सूचना पर पहुँचे हल्का लेखपाल ने नुकसान हुई गृहस्थी का आकलन किया है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम पूरे नन्दी मजरे हमीदपुर बड़ागाँव निवासी राजू यादव के घर में मंगलवार की देर रात अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई जिसे हजारों कीमत की गृहस्थी जलकर राख हो गई।
इस बाबत भुक्तभोगी राजू यादव ने बताया कि मंगलवार की रात हम सब परिवारिजन प्रतिदिन की भांति खाना खाकर सो गए। रात करीब 3 बजे शार्ट सर्किट के कारण घर में आग लग गई। जान कारी होने पर मय परिवार जबतक आग पर काबू पाते तबतक घर में रखी गृहस्ती, जलकर राख हो गई साथ ही घर में बंधे मवेशी भी झुलस गये। जिससे हजारों का नुकसान हो गया। हल्का लेखपाल अमर सिंह यादव ने बताया कि पूरे नन्दी मजरे हमीदपुर बड़ागाँव में राजू यादव के घर पर आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर जाँच किया जहां आग लगने से मोटर साइकिल, खाद्यान्न, छप्पर, बिस्तर, पंखा व उप करण में क्षति हुई है। हल्का लेखपाल ने जले हुए समान आकलन इक्यावन हजार रुपये की है।
शार्ट सर्किट से लगी आग, गृहस्थी जलकर हुई राख मवेशी भी झुलसे
Read Time1 Minute, 57 Second