नेशनल फुटबाल एकेडमी द्वारा लिटिल बायज फुटबाल चैंपियनशिप का आयोजन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 41 Second

(अशफी खान) प्रयाग राज। नेशनल फुटबाल एकेडमी द्वारा लिटिल बायज फुटबाल चैंपियनशिप का आयोजन लूकरगंज स्पोर्ट्स मैदान पर आयोजित किया गया। सातवे दिन का खेल आज का प्रथम सेमीफाइनल फुटबाल मैच (अंडर 14) लूकरगंज एफ. सी वर्सेस एस.जे.सी के मध्य खेला गया जिसमें एस. जे. सी की टीम ने 2-1 से लुकार गंज एफ.सी की टीम को हराया दूसरा सेमिफनल सदर बाजार वर्सेस एम. एम. एम स्टेडियम के मध्य खेला गया जिस्मे सदर बाजार ने एम. एम. स्टेडियम को 2/0से परा जित कर अपने आयु वर्ग में फाइनल में प्रवेश किया तीसरा मैच अंडर-9 का फाइन ल मैच सदर बाजार वर्सेज बी.एल.एस एफ.सी के बीच खेला गया जिसमें सदर बाजार ने बी.एल.एस एफ.सी को 3/01 से पराजित कर विजेता रही आज का चैथा मैच अंडर 12 आयु वर्ग का पहला सेमीफाइनल केंद्रीय विद्यालय वर्सेस सदर बाजार के बीच खेला गया जिसमें के.वी ने सदर बाजार को 2/0 से पराजित किया आ ज का पां चवा मैच अंडर 12 का दूसरा सेमीफाइनल फाइ टर एफ.सी वर्सेस सदर बाजा र के बीच खेला गया जिसमें सदर बाजार ने फाइटर एफ.सी को एक तरफा मुकाबले में 4/0 से पराजित कर फाइ नल में प्रवेश किया इस प्रति योगिता में अपने उम्र में जिन खिलाड़ियों को मैन आफ द मैच चुने गए वो इस प्रकार है। यू-14 में निखिल कुमार और गोपाल न 90 में गोपाल राज न 12 में प्रणव और देवे श को मैन अफ द मैच दिया गया। सभी खिलाड़ियों से प्रयागराज के वरिष्ठ फुटबाल खिलाड़ी , अभय सिंह, शुभम चंद्रा. ने परिचय पत किया खिलाड़ियों को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया आज के मैच रेफरी सैफ अंसारी प्रियांशु धुरिया निखिल कुमार शाश्वत गुप्ता साहिल चैधरी रहे प्रतिया ेगिता का संचालन रवि कुमार सोढ़िया ने किया।

Next Post

भारत के इतिहास में शहीद लालचन्द्र जैसा कोई मिशाल नहीं

(राममिलन […]
👉