(संतोष उपाध्याय)
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मोतीनगर में दिन गुरुवार की सुबह अपना घर की अधिक्षिका सफलता सिंह ने चाइल्डलाइन निदेशक डा. संगीता शर्मा को सूचना दी गई कि एक नवजात शिशु को किसी अनजान व्यक्ति द्वारा मोतीनगर स्थित अपना घर सेल्टर होम के पास झोले में छोड़ दिया गया। नवजात शिशु की रोने की आवाज सुनकर वहाँ की स्थानीय महिलाएं इकठ्ठा हो गयी है। अधिक्षिका द्वारा उस नवजात की मदद करने हेतु कहा गया। इस का संज्ञान लेते हुए तत्काल चाइल्डलाइन सदस्य अनीता त्रिपाठी व ब्रिजेन्द्र शर्मा को मौके पर जाने हेतु आदेशित किया। सदस्यों ने मौके पर पहुँचकर शिशु को अपने संरक्षण में लिया, तत्पश्चात थाना नाका हिंडोला में जी.डी. दर्ज कराकर, उसके प्राथमिक उपचार हेतु वीरांगना झलकारी बाई अस्पताल में ले जाया गया। वहाँ शिशु का स्वास्थ्य परीक्षण डाक्टरों द्वारा किया गया। डाक्टरों ने बताया गया की अभी शिशु की स्थिति सामान्य है। टीम सदस्यों द्वारा प्राथमिक उपचार के पश्चात शिशु को बाल कल्याण समिति लखनऊ के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बाल कल्याण समिति के आदेशा- नुसार शिशु को लीलावती मुंशी बालगृह एवं दत्तक गृह इकाई में आश्रय दिलाया गया।
छोड़ गए अपने, सहारा बनी चाइल्डलाइन
Read Time1 Minute, 49 Second