भारतीय आदर्श योग परिवार द्वारा विशाल योग कार्यक्रम का किया आयोजन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 22 Second

(संतोष उपाध्याय) लखनऊ। प्रत्येक वर्ष की भांति 21 जून को पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया जाएगा। उसी कार्यक्रम के पूर्वाभ्यास के अंतर्गत दिन सोमवार को जनेश्वर मिश्र पार्क में भारतीय आदर्श योग परिवार के द्वारा एक विशाल योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसको संबोधित करते हुए मानव धर्म मंदिर के संस्थापक रामानंद सैनी ने कहा कि अगर आपको स्वस्थ रहना है, लंबी आयु प्राप्त करनी है, मोटापे से बचना है, हमेशा खुश रहना है, अपने व्यक्तित्व को बनाए रखना है तो योग करना परम आवश्यक ह। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री अपर्णा बिष्ट के समक्ष आदर्श योग परिवार के प्रदेश अध्यक्ष योग गुरु श्री कृष्ण दत्त मिश्रा को रामानंद सैनी ने अंग् वस्त्र और पुष्पमाला भेंट करके सम्मानित किया सश्री सैनी ने कहा श्री केडी मिश्रा के द्वारा लगाया गया यह छोटा सा पेड़ आज विशाल वट वृक्ष का रूप ले रहा है। लखनऊ में कई एक शाखाएं चल पड़ी है। कल 21 जून को कस्तूरबा पार्क में भारतीय आदर्श योग परिवार की ओर से बहुत बड़ा योग शिविर का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसने हजारों लोग प्रतिभागी होंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अपर्णा बिष्ट ने सभी लोगों से योग में बढ़- चढ़कर हिस्से दारी लेने का आग्रह किया और उन्होंने यह संदेश दिया के जीवन में स्वस्थ रहने के लिए योग बहुत जरूरी है। व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने योग कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

Next Post

पीसीएस अधिकारी बनकर समाज की सेवा करना चाहती है रोशनी

(पुष्कर […]
👉