वलसाड की रैली में लोगों से बोले PM मोदी, भूपेंद्र का रिकॉर्ड नरेंद्र से ज्यादा मजबूत होना चाहिए

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 40 Second
Nov 06, 2022
पीएम मोदी ने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मेरी पहली चुनावी सभा मेरे आदिवासी भाइयों और बहनों के आशीर्वाद से शुरू हो रही है।

गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद पीएम मोदी ने खुद से मोर्चा संभाल लिया है। इसी क्रम में अपने गृह राज्य गुजरात के वलसाड़ जिले में चुनाव प्रसार करने पहुंचे पीएम मोदी ने लोगों से रिकॉर्ड तोड़ कर जिताने की अपील की। पीएम मोदी ने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मेरी पहली चुनावी सभा मेरे आदिवासी भाइयों और बहनों के आशीर्वाद से शुरू हो रही है। हर गुजराती ने खून-पसीने से एकजुट होकर गुजरात के निर्माण के लिए कड़ी मेहनत की है।

पीएम मोदी ने कहा कि हर गुजराती आत्मविश्वास से भरा होता है, इसलिए हर कोई गुजराती बोलता है, भीतर की आवाज बोलती है, हर गुजरात के दिल से एक आवाज निकलती है, मैंने यह गुजरात बनाया है। हम देश के विकास के लिए गुजरात के विकास की भावना के साथ लगातार काम कर रहे हैं। एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर रहकर पूरे गुजरात और समाज को विकसित करने का अवसर आया है।

पीएम मोदी ने कहा कि पहले टंकी बनती थी तो एक महीने तक ढोल बजाया जाता था और हैंडपंप लग जाने पर गांव पेड़ा बांटता था। आज एस्‍टोल जैसी परियोजनाओं के कारण हम अपने आदिवासी गांवों में 200 मंजिल तक पानी पहुंचाकर पानी पहुंचाने का काम कर रहे हैं। एक जमाने में हम डॉक्टरों की तलाश करते थे, आज आदिवासी इलाकों में अस्पताल और मेडिकल कॉलेज हैं। न तो भूपेंद्र और न ही नरेंद्र यह चुनाव लड़ रहे हैं। गुजरात के प्यारे भाइयों और बहनों यह चुनाव लड़ रहे हैं। इस बार मैं अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ना चाहता हूं। भूपेंद्र के रिकॉर्ड नरेंद्र से ज्यादा मजबूत होने चाहिए, मैं उसके लिए काम करना चाहता हूं।

Next Post

Bypoll results 2022: मोकामा से बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी जीतीं, गोला गोकर्णनाथ बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी हुए विजयी

 Nov […]
👉